कोलकाता रेप मामले को लेकर चंडीगढ पीजीआई के डाक्टरो ने निकाली न्याय रैली
चंडीगढ, 17 अगस्त (विश्ववार्ता) कोलकाता केस के विरोध में चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टरों ने न्याय रैली निकाली। पीजीआई के रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ ही फैकल्टी एसोसिएशन और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले शहर के निजी अस्पतालों के डॉक्टरों ने मिलकर सुबह 11 बजे रैली शुरू की।
इस दौरान सभी निदेशक कार्यालय के बाहर एकत्र हुए। निदेशक प्रोफेसर विवेक लाल ने उनका उत्साह बढ़ाया और कहा कि जब तक अपराधी को सजा नहीं मिल जाती ये जंग जारी रहेगी। सबकी एकजुटता इस बात को साबित कर रही है कि मंजिल दूर नहीं। वहीं दूसरी तरफ डॉक्टरों की हड़ताल से पीजीआई की ओपीडी पूरी तरह ठप रही। ओपीडी में आए मरीजों को सुरक्षा कर्मियों ने जानकारी दी और वापस किया। शहर के निजी अस्पतालों में भी ओपीडी बंद है। जिससे मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
निदेशक प्रो. विवेक लाल ने कहा कि हम स्थिति की गंभीरता और हमारे निवासियों द्वारा उठाई गई चिंताओं को समझते हैं। हम राष्ट्रव्यापी आंदोलन के साथ एकजुटता के साथ खड़े हैं। हम यह सुनिश्चित करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं कि रोगी देखभाल हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता बनी रहे। पीजीआई के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. विपिन कौशल ने बताया कि हड़ताल के मद्देनजर हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों को जुटाया है कि पीजीआई में रोगी सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।