ब्रेकिंग न्यूज
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर की हत्या का मामला: आरोपी संजय रॉय का होगा पॉलीग्राफी
कोर्ट से CBI को मिली अनुमति
चंडीगढ, 19 अगस्त (विश्ववार्ता) कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर की हत्या का मामला तूल पकड़ रहा है। कोलकाता की एक अदालत ने सीबीआई को संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति दे दी। कलकत्ता हाई कोर्ट ने आरोपी संजय रॉय के पॉलीग्राफ टेस्ट की मंजूरी दे दी है. सीबीआई ने साइकोलॉजिकल टेस्ट के बाद पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने के लिए अदालत से मंजूरी मांगी थी. माना जा रहा है कि आरोपी के पॉलीग्राफ टेस्ट से इस मामले में कई अहम राज खुलेंगे। मुख्य आरोपी संजय रॉय के बयान को सीबीआई विरोधाभासी मान रही है. संजय रॉय से अब तक की पूछताछ में सीबीआई को लग रहा है कि वह कुछ छुपा रहा है. यही कारण है कि अब उसका पॉलीग्राफ टेस्ट होगा।
कलकत्ता हाईकोर्ट के वकीलों ने पीड़िता के लिए न्याय की मांग की और आरोपियों को सजा दिलाने के लिए विरोध मार्च निकाला।
व्यक्ति की शारीरिक प्रतिक्रियाओं को मापता है यह टेस्ट
पॉलीग्राफ टेस्ट को लाइट डिटेक्टर टेस्ट भी कहा जाता है. यह एक ऐसा परीक्षण है जो किसी शख्स से प्रश्न पूछे जाने के बाद उसकी शारीरिक प्रतिक्रियाओं को मापता है. यह टेस्ट कोर्ट और आरोपी की रजामंदी से ही किया जा सकता है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस द्वारा शुरुआती पूछताछ के तुरंत बाद रॉय ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया था. रिपोर्ट के अनुसार, उसे इस वारदात को लेकर कोई पछतावा नहीं था और उसने बेपरवाही से कहा था, “अगर तुम चाहो तो मुझे फांसी पर लटका दो.” यह भी पता चला है कि आरोपी का मोबाइल फोन अश्लील कंटेट से भरा था।