हाईकोर्ट का आदेश-एक हफ्ते में शंभू बॉर्डर खोले हरियाणा सरकार
कोर्ट द्वारा शंभू बॉर्डर खोलने के आदेश के बाद किसान बनाएंगे आगामी रणनीति
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी व किसान मजदूर मोर्चा गांवों से किसानों को एकजुट करने में लगे
किसानों के धरने को आज पूरे पांच महीने -पंधेर
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के शंभू बॉर्डर खोलने के आदेश के बाद किसानों ने दिल्ली कूच की तैयारी शुरू कर दी है। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब व किसान मजदूर मोर्चा के सदस्य गांवों से किसानों को एकजुट करने में लग गए हैं। किसानों को दिल्ली जाने के लिए तैयार रहने को कहा जा रहा है। यहां तक के गुरुद्वारों के माध्यम से और वाहनों से अनाउसमेंट कर किसानों को जानकारी दी जा रही है। प्रत्येक किसान परिवार से दो-दो सदस्य इस आंदोलन में जरूर हिस्सा लें।
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के शंभू बॉर्डर खोलने के आदेश के बाद किसानों ने दिल्ली कूच की तैयारी शुरू कर दी है। । किसानों को दिल्ली जाने के लिए तैयार रहने को कहा जा रहा है। यहां तक के गुरुद्वारों के माध्यम से और वाहनों से अनाउसमेंट कर किसानों को जानकारी दी जा रही है। प्रत्येक किसान परिवार से दो-दो सदस्य इस आंदोलन में जरूर हिस्सा लें।
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के बाद अब सुप्रीम कोर्ट की शंभू बाॅर्डर पर टिप्पणी के बाद किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि यह टिप्पणी सुखद है, लेकिन बहुत देर से आई है, जबकि हाईवे बंद करने को लेकर काफी पहले ही प्राइवेट पीआईएल दायर की गई थी।
पंधेर ने कहा कि बॉर्डरों पर किसानी आंदोलन शुरू हुए पूरे पांच महीने हो जाएंगे, लेकिन किसानों में जोश कम नहीं है। इस दौरान किसानों ने कड़ाके की ठंड, फिर भीषण लू और अब बरसात का सामना कर रहे हैं। पंधेर ने कहा कि किसान एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत अन्य मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखेंगे उन्होंने कहा कि आगे की रणनीति पर विचार को 16 जुलाई को दोनों फोरमों की तरफ से बैठक करके फैसला लिया जाएगा। फिलहाल पंजाब भर से किसानों को बॉर्डरों पर पहुंचने को कहा जा रहा है। इसके तहत बाॅर्डरों पर किसानों के जत्थों का आना भी शुरू हो गया है।