केरल में निपाह वायरस को लेकर अलर्ट
वीणा जॉर्ज ने निपाह को लेकर बुलाई हाई लेवल मीटिंग
चंडीगढ, 21 जुलाई (विश्ववार्ता): केरल के मलप्पुरम में निपाह वायरस का एक केस मिला। 14 साल के लड़के में संक्रमण की पुष्टि हुई है। पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था।
स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि लड़के का एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। वह अभी वेंटिलेटर सपोर्ट पर है। उसे कोझिकोड के सरकारी अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू हो गई है। हाई रिस्क वाले संपर्कों को पहले ही आइसोलेट कर दिया गया है। उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
वीणा जॉर्ज ने निपाह को लेकर एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई। इसमें उन्होंने अधिकारियों के साथ वायरस के संभावित प्रकोप को रोकने के उपायों पर चर्चा की। मंत्री ने कहा कि वायरस का केंद्र पांडिक्कड़ है। उन्होंने पांडिक्कड़ और आसपास के इलाकों में लोगों से सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने और अस्पतालों में मरीजों से मिलने से बचने को कहा।