केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री चारधाम यात्रा आज से हो रही है शुरू
चंडीगढ, 9 मई (विश्ववार्ता): चारधाम यात्रा आज से शुरू होने जा रही है। यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुल जाएंगे। 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। उधर, मंदिर समिति ने यात्रा के दौरान मोबाइल से रील न बनाने की अपील की है।
इस बार ऑनलाइन पंजीकरण बंद होने के कारण लोगों को विभाग के पोर्टल के जरिए पंजीकरण कराने की अनिवार्यता के पेंच में फंसना पड़ा। वहीं कम स्लॉट मिलने के कारण भी परेशानी हुई। जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश यादव ने बताया कि प्रतिदिन 500 स्लॉट मिल रहे हैं, ऐसे में भीड़ का पंजीकरण कर पाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों को इस समस्या से पूर्व में ही अवगत कराया गया था।
चारधाम यात्रा पंजीकरण का आंकड़ा बुधवार को 22 लाख पार हो गया। यमुनोत्री के लिए तीन लाख 44 हजार 150, गंगोत्री के लिए तीन लाख 91 हजार 812, केदारनाथ के लिए सात लाख 60 हजार 254, बदरीनाथ के लिए छह लाख 58 हजार 486 और हेमकुंड साहिब के लिए 45 हजार 959 पंजीकरण हो चुके हैं। बुधवार को दिनभर में 59 हजार 804 पंजीकरण दर्ज किए गए हैं।
बीते वर्ष कम लोग आए थे, इसका अनुमान नहीं था कि इतनी ज्यादा भीड़ पहले ही दिन उमड़ पड़ेगी। दूसरी मूल समस्या 20 मई तक के स्लॉट फुल हो चुके हैं। ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा भी इस बार मोबाइल के जरिए नहीं दी गई है। प्रतिदिन 500 स्लॉट दिए जा रहे हैं। फिलहाल जो लोग परिसर में कतारबद्ध हैं भले ही देर रात तक उनका पंजीकरण करना पड़े सभी को सुविधा दी जा रही है।