केंद्र सरकार ने ED के नए निदेशक के नाम का किया ऐलान
1993 बैच के ये आईआरएस अधिकारी बने ईडी के नए निदेशक
2 साल के लिए मिला प्रभार
चंडीगढ, 15 अगस्त (विश्ववार्ता) केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के नए निदेशक के नाम की घोषणा कर दी है। केंद्र सरकार ने बुधवार को आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन को ईडी के नए डायरेक्टर का जिम्मा सौंपा है। वह इस पद पर दो साल तक बने रहेंगे। वह ईडी के नए निदेशक संजय कुमार मिश्रा का स्थान लेंगे। संजय मिश्रा का कार्यकाल बुधवार 14 अगस्त को खत्म हो गया है।
केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी की गई सूचना के मुताबिक, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने IRS राहुल नवीन जो कि ईडी के विशेष डायरेक्टर हैं, उनके ईडी का डायरेक्टर बनाने के फैसले को मंजूरी दे दी है। नोटिफिकेशन में बताया गया है कि ईडी के डायरेक्टर पद पर राहुल नवीन की नियुक्ति कार्यभार संभालने की तारीख से दो साल तक की अवधि के लिए की गई है।
राहुल नवीन की खास बातें
जानकारी के मुताबिक, जब राहुल नवीन की नियुक्ति प्रवर्तन निदेशालय के स्पेशल डायरेक्टर के पद पर की गई थी, उससे पहले वह इन-चार्ज डायरेक्टर के पद पर काम कर रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल नवीन ईडी के तत्कालीन निदेशक संजय मिश्रा के साथ में ईडी का काम देख रहे थे। वह कम बोलने वाले लेकिन कलम चलाने में माहिर अधिकारी माने जाते हैं।
बिहार के हैं राहुल नवीन
1993 बैच के आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन मूल रूप से बिहार के बेतिया जिले के रहने वाले हैं। आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय राजस्व विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत काम करता है जो कि वित्त मंत्रालय का हिस्सा है। ईडी वित्तीय अपराधों, मनी लॉन्ड्रिंग, विदेशी मुद्रा उल्लंघन और आर्थिक अपराधों से संबंधित मामलों की जांच करती है।