केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पंजाब मे कानून व्यवस्था को लेकर सीएम मान को लिखी चिट्ठी
कहा अगर कानून-व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो राज्य में चल रही 8 प्रोजेक्ट को कर देगें रद्द
वित्तमंत्री हरपाल चीमा का केंद्र पर बडा पलटवार
भाजपा पंजाब से नफरत करती है जिस कारण इस तरह की बातें की जा रही हैं-हरपाल चीमा
जिक्रयोग्य है कि पंजाब में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के ठेकेदारों को जिंदा जलाने की धमकी के मामले में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को चिट्ठी लिखी है। इस पत्र में उन्होंने एनचएआई अधिकारियों और ठेकेदारों की सुरक्षा को लेकर सरकार पर बड़े सवाल उठाए हैं। केंद्रीय मंत्री ने राज्य की कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए कहा है। इस पत्र में उन्होंने पंजाब के सीएम को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कानून-व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो NHAI राज्य में चल रही 8 प्रोजेक्ट को रद्द कर देंगे।
चिट्ठी में केंद्रीय मंत्री गडकरी ने लिखा कि जालंधर में एक इंजीनियर को बुरी तरह पीटा गया। इस मामले में शिकायत तो दर्ज हुई है, लेकिन कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। दूसरा मामला लुधियाना का है, जहां एक्सप्रेस वे कॉन्ट्रैक्टर के प्रोजेक्ट कैंप पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इंजीनियर को कैंप और सभी कर्मचारियों को जलाने की धमकी दी गई। लिखित शिकायत के बावजूद अब तक मामला नहीं दर्ज किया गया है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ तुरंत कठोर कार्रवाई की मांग की है।