केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बड़ा हादसा होते-होते टला
हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरते ही खोया संतुलन
चंडीगढ, 30 अप्रैल (विश्ववार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है. दरअसल, बिहार में अमित शाह के हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरने के दौरान अचानक अपना संतुलन खो दिया। जिसके बाद हेलीकॉप्टर आगे जाने की बजाय पीछे की तरफ बढ़ते हुए दिखाई दिया। गनीमत रही कि, कुछ ही देर में पायलट ने अपनी सूझबूझ से हेलीकॉप्टर को कंट्रोल कर लिया और इस प्रकार एक बड़ा हादसा टल गया।
रिपोट्र्स के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार के बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे हुए थे। वहीं जनसभा को संबोधित करने के बाद लौटते समय उनके साथ यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि, अमित शाह हेलीकॉप्टर के अंदर ही मौजूद थे। हालांकि, इस संबंध में अभी स्पष्ट तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है।
इससे पहले जीडी कॉलेज ग्राउंड में सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि देश को मजबूर नेता नहीं, मजबूत नेता चाहिए. मोदी ने देश को एकजुट करने का काम किया. इंडिया गठबंधन का पीएम कौन है, देश इसे जानना चाहता है. बेगूसराय में कम्युनिस्ट और कांग्रेस ने मिलकर बरौनी फर्टिलाइजर, थर्मल और बरौनी रिफाइनरी को बंद करने का काम किया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इस बंद कारखाने को चालू किया और बरौनी रिफाइनरी का विस्तारीकरण भी किया.
अमित शाह ने अनुच्छेद 370 को हटाये जाने और अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण का हवाला देते हुए कहा कि पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट बैंक की परवाह किये बिना कई बड़े फैसले किये. उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि धारा 370 को लेकर राहुल बाबा ने कहा था कि इसके कारण कश्मीर में खून की नदी बहेगी, लेकिन पिछले पांच साल में खून की नदी बहना तो दूर किसी ने वहां पत्थर फेंकने की भी हिम्मत नहीं की.