कुवैत में 40 भारतीयों की मौत:कुवैत रवाना हुए विदेश राज्यमंत्री
DNA टेस्ट से होगी शवों की पहचान
PM मोदी ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
कुवैत सिटी के दक्षिण मंगफ डिस्ट्रिक्ट में आगजनी के चलते 40 भारतीयों की मौत हो गई है. एक बिल्डिंग में लगी इस आग में कुल 49 लोगों की जान गई है. घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्च स्तरीय मीटिंग बुलाई है. विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह भीषण आग में झुलसे भारतीयों की सहायता की निगरानी करने और मारे गए लोगों के शवों को शीघ्र स्वदेश लाने के लिए तत्काल कुवैत के लिए रवाना हो रहे हैं. सिंह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर कुवैत जा रहे हैं।
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, जान गंवाने वालों में ज्यादातर केरल, तमिलनाडु और उत्तर भारतीय राज्यों से थे। इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि घटना के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय भी जरूरी मदद पहुंचाने के लिए सक्रिय हो गया है।
किचन में लगी आग
दरअसल आग लगने के दौरान बिल्डिंग में करीब 160 लोग रह रहे थे, जिनमें से कई भारतीय थे. ये सभी भारतीय एक ही कंपनी के कर्मचारी थे। अधिकारियों के हवाले से बताया है कि आग सबसे पहले कुवैत के दक्षिणी अहमदी गवर्ननेट के मंगफ डिस्ट्रिक्ट में 6 मंजिला इमारत के एक किचन में लगी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक जाहिर किया।