किसान आंदोलन मे जान गंवाने वाले युवा किसान शुभकरण के परिवार को CM मान ने दिया इतने करोड
परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी
चंडीगढ 10 जुलाई (विश्ववार्ता) इसी साल फरवरी महीने मे किसान आंदोलन मे जान गंवाने वाले पंजाब के युवा किसान शुभकरण के परिवारजनो से मिलने के लिए आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान परिवार से मिले और उन्होंने परिवार को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा। शुभकरण के परिजन मुख्यमंत्री आवास सीएम मान से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान परिवार को 1 करोड़ रुपये का चेक और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र भी दिया गया। शुभकरण की इसी साल फरवरी में किसान प्रदर्शन के दौरान मौत हुई थी।
पंजाब-हरियाणा सीमा पर फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने वाले कानून की मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान शुभकरण की मौत हुई थी। घटना 21 फरवरी को घटी थी। आरोप है कि हरियाणा पुलिस द्वारा चलाई गई गोली लगने से उसकी मौत हो गई। इस मामले में पंचकूला निवासी एडवोकेट उदय प्रताप सिंह ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए जांच की मांग की थी।