किसान आंदोलन का वाटर कैनन बॉय नवदीप जलबेड़ा को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत
चंडीगढ़, 17 जुलाई (विश्ववार्ता) पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय ने मंगलवार को किसान आंदोलन 2020 के वाटर कैनन बॉय नवदीप जलबेड़ा (29) को जमानत दे दी है।बता दें कि उन्हें हरियाणा पुलिस ने किसान आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किया था। वह कई महीनों से जेल में बद थे। जिसको लेकर किसानों में आक्रोश था। किसानों द्वार बार-बार नवदीप जलबेड़ा सहित अन्य गिरफ्तार किसानों की रिहाई की मांग कर रहे थे, जिन किसानों को किसान आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किया गया था।
किसानों ने नवदीप जलबेड़ा की रिहाई के 17 जुलाई को अंबाला एसपी के घेराव का ऐलान किया था। इस बीच हाईकोर्ट ने नवदीप जलबेड़ा की जमानत मंजूर कर ली है। बता दें कि इससे पहले पुलिस ने शक जाहिर किया था कि नवदीप को विदेश से फंडिग आई है।
गौरतलब है कि किसानों ने नवदीप जलबेड़ा की रिहाई के लिए अंबाला पुलिस अधीक्षक(एसपी) कार्यालय का घेराव करने की घोषणा की थी। संगठनों को 17 और 18 जुलाई को एसपी अंबाला कार्यालय का घेराव करना था। नवदीप को 28 मार्च को शहीद भगत सिंह हवाई अड्डा मोहाली के पास से गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ 307 समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।