कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हाथरस की भगदड़ में जान गंवाने वाले पीड़ितों के घर पहुंचे
परिवारों को नुकसान हुआ: राहुल गांधी
चंडीगढ 5 जुलाई (विश्ववार्ता) कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हाथरस की भगदड़ में जान गंवाने वाले पीड़ितों के घर पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पहुंचकर हाथरस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की. जहां उन्होंने पीड़ितों के परिवार से मिलकर उनका दुख जाना. वहीं उनके दौरे के बाद जिन परिवार से वो मिलकर आए थे, उन्होंने राहुल गांधी को लेकर बड़ी बात बोली है.. राहुल गांधी ने कुल 25 मिनट तक पीड़ितों के परिवार वालों से मुलाकात की. बता दें इस भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. पुलिस के अनुसार, इस घटना में जान गंवाने वाले 121 लोगों में से 17 अलीगढ़ से थे और 19 लोग हाथरस से थे.
पीड़ित परिवार के परिजनों ने बताया कि राहुल गांधी हमारे घर आए मैं उनका धन्यवाद देता हूं.भगदड़ में मेरी मां की मौत हो गई थी. राहुल गांधी ने हमारी सारी बाते सुनी. उन्होंने यह भी कहा कि जब राहुल गांधी हमारी बात सुन रहे थे तो उनके आंखों में आंसू आ गए. मृतका के बेटे ने यह भी कहा कि यही नेता होना चाहिए. जो पीड़ित परिवारों से मिलने जाए,उनके लिए सोचे समझे. उन्होंने मुआवजा बढ़ाने वाली बात का भी जिक्र किया. मुआवजे की बात को लेकर हम संसद में भी आवाज उठाएंगे इस बात का भी राहुल गांधी ने जिक्र किया.
भगदड़ दुर्घटना के शोक संतप्त परिवारों से मिलने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “दुख की बात है. बहुत परिवारों को नुकसान हुआ है. काफी लोगों की मृत्यु हुई है..प्रशासन की कमी तो है और गलतियां हुई हैं…मुआवज़ा सही मिलना चाहिए…मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से विनती करता हूं कि दिल खोलकर मुआवजा दें…मुआवज़ा जल्दी से जल्दी देना चाहिए…परिवारवालों से मेरी बातचीत हुई है…”