कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने दी धमकी
यह फैसला न मानने पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कार्रवाई की बात कही-राहुल गांधी
जानिए क्या है पूरा मामला..
चंडीगढ, 18 जून (विश्वकप) कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने धमकी दी है। यह बात खुद राहुल गांधी ने ही प्रेस वार्ता के दौरान बताई। दरअसल, पिछले दिनों कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई थी। जिसमें यह फैसला किया गया कि, राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष का पद संभाले। लेकिन राहुल गांधी ने नेता विपक्ष बनने को लेकर आनाकानी की और तैयार नजर नहीं आए।
बताया जाता है कि, जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने मजाक में धमकी देते हुए कहा था कि अगर राहुल गांधी ने इनकार कर दिया तो “मुझे अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी पड़ेगी”। जहां इसी बात को लेकर जब बीते कल मल्लिकार्जुन खडग़े से सवाल हुआ तो उन्होंने धमकी के मामले में तो कोई जवाब नहीं दिया। लेकिन राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने धमकी तो दी है।
दरअसल, बीते कल मल्लिकार्जुन खडग़े, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने प्रेस वार्ता की थी। जिसमें यह जानकारी दी गई कि राहुल गांधी वायनाड सीट को छोडक़र रायबरेली सीट से सांसद रहेंगे। जबकि वायनाड सीट पर प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी। मल्लिकार्जुन खडग़े ने यह जानकारी दी। जहां इसी बीच मीडिया की तरफ उनसे सवाल किया गया कि, लोकसभा में नेता विपक्ष बनने के कांग्रेस वर्किंग कमेटी की फैसले को नहीं मानने पर राहुल गांधी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी? ऐसा कहा गया था।
तो सवाल यह है कि राहुल गांधी फैसला मान रहे हैं या नहीं? हालांकि यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी पर सच में कोई कार्रवाई होगी, खरगे ने कोई जवाब नहीं दिया, उन्होंने कहा कि यह आगे की बात है। आगे मानेंगे, नहीं मानेंगे मैं वो भी बता दूँगा। वहीं इस बीच राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए कहा लेकिन धमकी तो दी है, कांग्रेस अध्यक्ष ने धमकी तो दी है।
राहुल गांधी ने कहा कि, मेरे लिए एक सीट को चुनने का फैसला बहुत बड़ा फैसला था। मेरे लिए यह फैसला करना आसान नहीं था। यह मुश्किल फैसला था क्योंकि मेरा जुड़ाव दोनों के साथ है। मेरा रायबरेली और वायनाड दोनों जगह से इमोशनल कनेक्शन है, पिछले 5 साल से मैं वायनाद का एमपी था और वायनाद के सब लोगों ने प्यार दिया तो उसके लिए मैं उनका दिल से धन्यवाद करता हूं, और पूरी जि़ंदगी उनके प्यार को याद रखूँगा।
राहुल गांधी ने कहा कि, प्रियंका गांधी वायनाड से चुनाव लड़ेंगी। मगर मैं भी वायनाड के दौरे किया करूंगा और जो वादे हमने वायनाड को किए थे, उनको हम पूरा करेंगे। रायबरेली सीट को लेकर राहुल ने कहा कि, काफी खुशी हो रही है कि मैं रायबरेली सीट का प्रतिनिधित्व करूंगा। फिलहाल राहुल गांधी ने रायबरेली लोकसभा सीट बरकरार रखने और वायनाड लोकसभा सीट छोडऩे के बारे में लोकसभा अध्यक्ष कार्यालय को औपचारिक रूप से सूचित कर दिया है। उन्होंने इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष को पत्र सौंपा है।
वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा का कहना है कि मैं वायनाड का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम होने के लिए बहुत खुश हूं और मैं वायनाड के लोगों को राहुल गांधी की अनुपस्थिति महसूस नहीं होने दूंगी। मैं कड़ी मेहनत करूंगी और सभी को खुश करने और एक अच्छा प्रतिनिधि बनने की पूरी कोशिश करूंगी। मेरा रायबरेली और अमेठी से बहुत पुराना रिश्ता है और इसे तोड़ा नहीं जा सकता। मैं रायबरेली में अपने भाई की भी मदद करूंगी। हम दोनों रायबरेली और वायनाड में मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लडऩे पर भाजपा नेता अजय आलोक ने कहा कि, प्रियंका गांधी को शुभकामनाएं, हालांकि उनके लिए वायनाड से चुनाव लडऩा आसान नहीं होगा. अगर प्रियंका गांधी गलती से जीत भी गईं तो संसद काफी दिलचस्प होने वाली है। लोकसभा में भाई-बहन के बीच ‘ज्यादा नाकारा कौन है’ इस पर प्रतिस्पर्धा होगी। ये समस्या कांग्रेस पार्टी की है हमारी नहीं।