कांग्रेस राहुल गांधी आज आएंगे हाथरस
भगदड़ में मरने वालों के स्वजनों से करेंगे मुलाकात
चंडीगढ 5 जुलाई (विश्ववार्ता) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज हाथरस त्रासदी के पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. हाथरस में दो दिन पहले एक सत्संग समारोह के दौरान भगदड़ में 121 लोग मारे गए थे. कांग्रेस के संगठन महासचिव वेणुगोपाल ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए कहा कि राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान प्रभावित लोगों से बात कर उनका दुख दर्द बाटेंगे.
न्यायिक जांच का आदेश
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने हाथरस की घटना के मामले में न्यायिक जांच का आदेश दिया है. पुलिस ने सत्संग के आयोजकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है और उन पर सबूत छिपाने तथा नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.
राज्य सरकार को ठहराया जिम्मेदार
इससे पहले गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने हाथरस घटना के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. मंगलवार को हाथरस में एक स्वयंभू संत के सत्संग में भगदड़ में 121 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए. घटना के बाद विपक्ष के किसी वरिष्ठ नेता का हाथरस का यह पहला दौरा होगा. मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार को हाथरस का दौरा किया था और अस्पताल में घायलों से मुलाकात की थी.