कांग्रेस ने आज बुलाई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक
संसदीय दल की बैठक में आज नेता का होगा चुनाव
चंडीगढ, 8 जून: (विश्ववार्ता) लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस ने कार्यकारिणी समिति की बैठक बुलाई है। कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बैठक को लेकर आज (गुरुवार) एक पत्र भी जारी किया है।कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में लोकसभा चुनाव के नतीजों पर विचार विमर्श के साथ आगे की रणनीति तय की जाएगी। होटल अशोक में सुबह 11 बजे सीडब्ल्यूसी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा समेत अन्य सदस्य शामिल होंगे।
इससे पहले इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने नई दिल्ली में बैठक की। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी और पार्टी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से नई दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की। आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत के साथ बैठक की। ये बैठक लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद इंडिया ब्लॉक द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर अपनी पहली गठबंधन बैठक आयोजित करने के एक दिन बाद हुईं।
बैठक में सोनिया गांधी को फिर से कांग्रेस संसदीय दल का अध्यक्ष चुना जा सकता है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस लोकसभा में अपने नेता का नाम तय करेगी और राहुल गाधी के इस महत्वपूर्ण पद को संभालने की मांग उठने लगी है। राहुल गांधी ने वायनाड और रायबरेली दोनों सीट से लोकसभा चुनाव जीता था।
सूत्रों ने कहा कि उम्मीद की जा रही है कि केसी वेणुगोपाल, मणिकम टैगोर और गौरव गोगोई सहित पार्टी सांसद हाथ उठाकर मांग करेंगे। लोकसभा में कांग्रेस का नेता सदन में विपक्ष का नेता भी होगा, क्योंकि पार्टी ने आम चुनावों मं जरूरी सीट जीती हैं।