कांग्रेस के पूर्व विधायक दलबीर गोल्डी सीएम मान की मौजूदगी मे आप मे हुए शामिल
चंडीगढ, 1 मई (विश्ववार्ता) पंजाब की राजनीति मे एक और बडा धमाका हुआ है जब आज पंजाब के जिला संगरूर के कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व विधायक दलबीर सिंह गोल्डी ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। उन्होंने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दिया था।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कांग्रेस के संगरूर जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक दलबीर सिंह गोल्डी को आप में शामिल करवाया। कांग्रेस में सेंध लगाकर मुख्यमंत्री ने चुनाव में संगरूर से आप की दावेदारी मजबूत की है।
बतां दे कि सबसे हॉट सीट मानी जाती संगरूर लोकसभा सीट पर लगातार नाराजगी देखने को मिल रही थी। दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दलबीर गोल्डी ने कल ही पोस्ट शेयरल करके सियासी गलियारों को हैरान कर दिया था, क्योंकि उन्हें पार्टी द्वारा टिकट नहीं दी गई। यह भी बताया जा रहा है कि इस कारण कांग्रेस के हर नेताओं द्वारा दलबीर गोल्डी के घर जाकर उन्हें मनाने की भी कोशिश की जा चुकी है।
दरअसल, गोल्डी ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट शेयर करके एक नया रास्ते ढूंढने की बात कही थी, जिससे कयास लगाए जा रहे है कि दलबीर गोल्डी कांग्रेस को छोड़ सकते है। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि दलबीर गोल्डी आम आदमी पार्टी में भी शामिल हो सकते है। बता दें कि कांग्रेस ने संगरूर से सुखपाल खैहरा को चुनाव मैदान में उतारा है, जिसके बाद गोल्डी बराड़ नराज चल रहे है और उन्होंने अपनी नाराजगी फेसबुक पर पोस्ट डालकर जाहिर की है।