कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में ट्रेन हादसे को लेकर केंद्र सरकार को घेरा
रेल मंत्रालय को यात्रियों की सुरक्षा की परवाह नहीं- ममता बनर्जी
चंडीगढ, 18 जून (विश्ववार्ता): कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेताओं ने अनुसार यह केंद्र सरकार के घोर कुप्रबंधन का नतीजा है। उधर राहुल गांधी ने भी इस हादसे के बाद केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कुप्रबंधन और लापरवाही की वजह से बीते 10 वर्षों में रेल हादसों में बढ़ोतरी हुई है। इस वजह से आए दिन लोगों की मौत हो रही है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा ‘आज की दुर्घटना इस वास्तविकता का एक और उदाहरण है। एक जिम्मेदार विपक्ष के रूप में, हम इस घोर लापरवाही पर सवाल उठाते रहेंगे और इन दुर्घटनाओं के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराएंगे।’ कांग्रेस नेता ने इस हादसे पर शोक प्रकट किया।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल हादसे में जिन लोगों की मौत हुई उनके परिवार की आर्थिक सहायता के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने ऐलान करते हुए कहा है कि ‘मृत्यु के मामले में 10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल होने पर 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल होने पर 50,000 की आर्थिक मदद की जाएगी.’
उधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय को यात्रियों की सुरक्षा की कोई परवाह नहीं है। यहां तक कि रेलवे मंत्रालय को अपने अधिकारियों, इंजीनियरों, कर्मचारियों और श्रमिकों की भी परवाह नहीं है। ममता बनर्जी ने आगे कहा कि वे पूरी तरह से रेलवे कर्मचारियों और रेलवे अधिकारियों के साथ हैं। लेकिन केंद्र सरकार को सिर्फ चुनाव की चिंता है। पश्चिम बंगाल की सीएम ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार को इस बात की फिक्र रहती है कि चुनाव में हेरफेर और धांधली कैसे करनी है।
कंचनजंगा रेल हादसे के छह घंटे बाद भी ट्रैक को चालू नहीं किया जा सका है. पूर्वोत्तर के राज्यों से दिल्ली-कोलकाता जाने वाले को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस रूट की 19 ट्रेन को रद्द किया गया है, जबकि कई ट्रेनें डायवर्ट की गई हैं. घटनास्थल पर मौजूद रेस्क्यू अधिकारी प्रभाकर लम्बा ने बताया कि आज इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू होने की संभावना नहीं.