कर्नाटक सेक्स स्कैंडल: निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना भारत पहुंचते ही SIT ने किया अरेस्ट
34 दिन बाद जर्मनी से वापसी, आज कोर्ट में पेशी…
चंडीगढ़, 31 मई (विश्ववार्ता):यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे जदएस से निलंबित नेता प्रज्ज्वल रेवन्ना को आखिरकार एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, 35 दिन बाद जर्मनी से बेंगलुरु लौटने के बाद यह कार्रवाई उनके खिलाफ की गई. एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड करने के कुछ ही मिनटों बाद एसआईटी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि प्रज्वल 27 अप्रैल को बेंगलुरु से जर्मनी फरार हो गये थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रज्वल को महिला पुलिसकर्मियों की एक टीम ने जीप में बैठाया और सीआईडी ऑफिस लेकर पहुंची।
एक दिन पहले ही बेंगलुरु की एक अदालत ने बलात्कार और यौन शोषण के मामले में प्रज्वल रेवन्ना की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज की थी. प्रज्वल जद (एस) सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के पोते हैं. यौन उत्पीड़ का आरोप लगने के छह दिन बाद और हसन लोकसभा सीट पर वोटिंग एक दिन बाद 27 अप्रैल को रेवन्ना देश छोड़कर चले गए थे। रेवन्ना ने अपने राजनयिक पासपोर्ट पर म्यूनिख के लिए उड़ान भरी थी. करीब 34 दिनों बाद वह बेंगलुरु लौटे हैं. आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाए।
30 मई को प्रज्वल रेवन्ना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उसने अपनी भारत लौटने की जानकारी दी. इसके बाद जैसे ही कर्नाटक पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) को प्रज्वल रेवन्ना के भारत वापस लौटने की जानकारी मिली वैसे ही इमिग्रेशन अधिकारी , कर्नाटक पुलिस समेत SIT एयरपोर्ट पर पहुंच गए. जहां प्रज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया।