ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर मे चाकूबाजी और गोलीबारी की घटना से मची दहशत
इतने लोगो की मौत से मचा हडकंप, पुलिस ने हमलावर को भी किया ढेर
सिडनी, 13 अपै्रैल (गुरपुनीत सिंह सिद्धू) ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित एक शॉपिंग मॉल में आज चाकूबाजी और गोलीबारी की घटना से हडक़ंप मच गया। वेस्टफील्ड मॉल के अंदर चाकूबाजी की खबर मिलते ही अफरातफरी मच गई और सैंकड़ों लोग इधर-उधर भागते दिखे। घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है और संख्या में और इजाफा हो सकता है।
इसके बाद हमलावर को पुलिस ने गोली मार दी. स्थानीय मीडिया में ये बात कही गई है. पुलिस ने बताया कि उन्हें रिपोर्ट मिली है कि सिडनी के एक शॉपिंग सेंटर में “कई लोगों” को चाकू मार दिया गया. दिल दहला देने वाली ये घटनाएं वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन मॉल परिसर में घटीं।
माना जा रहा है कि वह हमलावरों में से एक था.हालांकि चाकूबाजी का मकसद तुरंत साफ नहीं हो सका. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि चाकूबाजी की घटना के बाद मॉल में अफरा-तफरी मच गई. मॉल में मौजूद लोग सुरक्षित जगहों की तरफ भाग रहे थे. वहीं पुलिस इलाके को सुरक्षित करने की कोशिश कर रही थी. कई लोगों ने एक सुपर