एशिया कप में 34 साल की इस खिलाड़ी ने शतक लगाकर रचा इतिहास
बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, चमारी ने मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ा
चंडीगढ, 23 जुलाई (विश्ववार्ता): श्रीलंका की कप्तान चामरी अट्टापट्टू ने मलेशिया के खिलाफ महिला एशिया कप के मुकाबले में इतिहास रच दिया। अट्टापट्टू टी20 प्रारूप में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है. चमारी ने सोमवार को मलेशिया के खिलाफ 69 गेंदों में 119 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेलकर अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. मलेशिया के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद चमारी अब महिला टी20 एशिया कप के इतिहास में शतक बनाने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बन गई हैं. चमारी ने महिला एशिया कप 2024 में बनाए गए इस शतक के साथ ही क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में अपना सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी बना लिया है. चमारी ने इससे पहले 2019 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 113 रनों की अपनी बेस्ट पारी खेली थी.
मलेशिया के खिलाफ मैच में अपने टी20 करियर की बेस्ट पारी खेलने के बाद चमारी ने अब मिताली राज का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. चमारी से पहले महिला टी20 एशिया कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज के नाम था, जिन्होंने 69 गेंदों में 97 रनों की नाबाद पारी खेली थी. चमारी की 21 बाउंड्री टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक पारी में लगाई गई सबसे अधिक बाउंड्री थीं.
34 साल की चमारी का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह तीसरा शतक है. इसके साथ ही अब वह क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक बनाने वालीं संयुक्त अरब अमीरात की ईशा ओझा और तंजानिया की फातुमा किबासु के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गई हैं. श्रीलंका महिला क्रिकेट के इतिहास में चमारी अटापट्टू के नाम सर्वोच्च वनडे स्कोर बनाने का भी रिकॉर्ड है, जोकि उन्होंने इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 195 रन बनाए थे.
मैच की बात करें तो श्रीलंका ने अपने कप्तान के ऐतिहासिक शतक की बदौलत मलेशिया को 144 रनों से करारी शिकस्त दे दी. श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेच पर 184 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर मलेशिया की टीम को 19.5 ओवर में 40 रन पर ही ढेर कर दिया. श्रीलंका की दो मैचों में यह लगातार दूसरी जीत है.