एनडीए संसदीय दल की बैठक आज, पीएम मोदी करेंगे अध्यक्षता
चंडीगढ 2 जुलाई (विश्ववार्ता) दिल्ली- संसद का विशेष सत्र चल रहा है. विपक्ष आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए है. वहीं पीएम मोदी मोदी के आजयानी मंगलवार को एनडीए की संसदीय दल की बैठक को संबोधित कर सकते हैं. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भाजपा संसदीय दल के सभी नेताओं और एनडीए घटक दलों के सांसदों को इस बैठक में आवश्यक रूप से सम्मलित होने के लिए कहा गया है.
सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) संसदीय दल की बैठक कल राष्ट्रीय राजधानी में होगी। सूत्रों ने बताया कि बैठक सुबह करीब साढ़े नौ बजे संसद पुस्तकालय भवन (पीएलबी) के जीएमसी बालयोगी सभागार में होगी।
एनडीए संसदीय दल की बैठक आज मंगलवार को दिल्ली में होगी. मीटिंग सुबह करीब साढ़े नौ बजे संसद पुस्तकालय भवन के सभागार में होगी.बता दें केद्र में भाजपा ने अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार बनाया है. राहुल गांधी की टिप्पणी पर सोमवार को लोकसभा में जोरदार हंगामा हुआ. भाजपा ने राहुल गांधी पर हिंदू समुदाय का ‘अपमान’ करने का आरोप लगाया.पीएम मोदी ने राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा और कहा कि पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक कहना बहुत गंभीर मामला है.