उसैन बोल्ट ने की टी20 प्रारूप की सराहना
विश्व के सबसे तेज़ आदमी उसेन बोल्ट भारत के स्टार खिलाड़ी से चकित, उसे टी20 विश्व कप में ‘असाधारण व्यक्ति’ बताया
चंडीगढ, 17 मई (विश्ववार्ता): दुनिया के सबसे तेज खिलाडी उसैन बोल्ट ने टी20 प्रारूप की प्रशंसा की है। उनका मानना है कि भविष्य में इस फॉर्मेट को टेस्ट की बजाय अधिक प्यार मिलेगा। टी20 विश्व कप 2024 से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महान धावक उसैन बोल्ट को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी। उन्हें इस टूर्नामेंट का एम्बेसडर बनाया गया है। वह आगामी टूर्नामेंट में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।
बचपन से है क्रिकेट का शौक
बोल्ट बचपन से ही क्रिकेट के शौकीन थे। वह तेज गेंदबाज बनना चाहते थे। उन्होंने बताया कि उनके पिता क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं। उनका बचपन अपने पिता को देखते गुजरा। वह मानते हैं कि क्रिकेट उनके खून में है। उन्होंने कहा, “मैं क्रिकेट खेलते हुए बड़ा हुआ हूं। मेरे पिता एक बड़े क्रिकेट प्रशंसक थे और अब भी हैं। यह कुछ ऐसा है जो मेरे खून में हमेशा से है। वास्तव में एम्बेसडर के रूप में फिर से क्रिकेट का हिस्सा बनना अद्भुत है। एक क्रिकेटर बनने के अपने सपने को साकार करने का मौका मिला है।”
क्यों पसंद है टी20 प्रारूप?
बोल्ट पिछले कुछ समय से संगीत और फुटबॉल के लिए यात्रा पर हैं। इस वजह से वह क्रिकेट नहीं देख पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गति उन्हें काफी पसंद है। यही वजह है कि उनकी नजर में टी20 क्रिकेट सबसे अच्छा प्रारूप है।
उन्होंने आगे कहा, “निश्चित रूप से टी20… जब उन्होंने शुरुआत की थी तो यह एक अच्छा विचार था और अब भी है। यह खेल को संकुचित करता है क्योंकि आपको मजबूत और तेज भी होना है लेकिन साथ ही रणनीतिक भी होना है, एक क्षेत्र निर्धारित करना है और चीजों को जल्दी से पूरा करना है। मेरे लिए यह परफेक्ट गेम है।”
इन खिलाडिय़ों के फैन हैं बोल्ट
इस दौरान उन्होंने वसीम अकरम पर भी बात की। उनकी इनस्विंग यॉर्कर के बहुत बड़े फैन हैं। बोल्ट ने आगे कहा, “बचपन में वसीम अकरम मेरे पसंदीदा थे, इनस्विंग यॉर्कर की वजह से। कर्टनी वॉल्श और कर्टली एम्बरोज भी थे। अपने पिता की तरह मैं वेस्टइंडीज का समर्थक था लेकिन मुझे सचिन तेंदुलकर भी पसंद हैं। वह और ब्रायन लारा मेरे बचपन की यादों का हिस्सा है।” मौजूदा क्रिकेटरों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि विराट कोहली का कोई सानी नहीं ।
उसेन बोल्ट ने अपने शुरुआती जीवन में क्रिकेट के प्रभाव और उन खिलाड़ियों के बारे में बात की जिन्हें वह देखते हुए बड़े हुए हैं। आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता ने अपने पसंदीदा क्रिकेट सितारों का खुलासा किया। बोल्ट ने वसीम अकरम, कर्टनी वॉल्श, कर्टली एम्ब्रोस, सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों का नाम लिया। पीटीआई से बात करते हुए बोल्ट ने विराट कोहली को भी इस लिस्ट में शामिल किया।
आगे बोलते हुए दुनिया के सबसे तेज धावक ने विराट कोहली की सराहना की। उनकी फिटनेस पर बोलते हुए उन्हें क्रिकेट के मौजूदा स्टार खिलाड़ियों से अलग बताया। बोल्ट ने कहा, निश्चित रूप से कोहली सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।
बता दें कि मौजूदा आईपीएल सीजन में विराट कोहली के बल्ले से लगातार रन निकले हैं। अभी तक खेले गए 13 मैचों में विराट ने एक शतक और पांच अर्धशतक की मदद से 661 रन बनाए हैं। हालांकि, कुछ मैचों के दौरान उनके स्ट्राइक रेट के चलते उन्हें आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा।