ईरान-इजरायल के बीच हालत बेहद नाजुक
इस्राइल के लिए भारत ने फिर जारी की एडवाइजरी
चंडीगढ, 14 अप्रैल: (विश्ववार्ता) इस्राइल पर ईरान के हमले के बाद इस्राइल स्थित भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों को शांत रहने और सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया गया है। अभूतपूर्व हमले में ईरान और उसके सहयोगियों ने इस्राइल पर शनिवार को 330 मिसाइलों और ड्रोन्स से हमला किया। यह हमला इस्राइल द्वारा दमिश्क में कथित तौर पर ईरान के राजनयिक मिशन पर हमले के जवाब में किया गया।
इस्राइल के हमले में कई लोगों की मौत हुई थी, जिनमें ईरान के दो शीर्ष कमांडर भी मौजूद थे। ईरान की ओर से इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन हमले के बाद रूस ने सभी पक्षों से संयम बरतने का आग्रह किया है. रूस के विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा है कि हम मौजूदा समस्याओं को राजनीतिक और कूटनीतिक तरीकों से हल करने पर भरोसा करते हैं.