इस साल चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगा भारत
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने संयुक्त बयान में की घोषणा
जानें पूरा शेड्यूल
चंडीगढ, 22 जून (विश्ववार्ता): भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी. इस सीरीज का पहला टी20 मैच 8 नवंबर को हॉलीवुडबेट्स किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को एक संयुक्त बयान में इसकी घोषणा की।
दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बयान के अनुसार, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज 8 नवंबर को डरबन में किंग्समीड स्टेडियम में शुरू होगी. फिर 10 नवंबर को गक्बेरहा में दूसरा टी20 मैच, 13 नवंबर को सेंचुरियन में तीसरा टी20 और 15 नवंबर को जोहानिसबर्ग में चौथा व अंतिम टी20 मैच खेला जाएगा।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका के चेयरपर्सन लॉसन नायडू ने बयान में कहा, “मैं दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लगातार समर्थन के लिए बीसीसीआई और विश्व क्रिकेट को धन्यवाद करना चाहूंगा. भारतीय क्रिकेट टीम का हमारी सरजमीं पर दौरा हमेशा रोमांचक होता है. मैं जानता हूं कि हमारे प्रशंसक इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे, जिसमें दोनों टीमों की प्रतिभा दिखेगी।