इस वक्त की बडी खबर
बॉलीवुड अभिनेत्री और निर्वाचित सांसद कंगना रनौत को CISF की जवान ने ‘मारा थप्पड़’
महिला कॉन्स्टेबल का भी बयान आया सामने
चंडीगढ, 7 जून: (विश्ववार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित सांसद कंगना रनौत काे चंडीगढ़ एयरपोर्ट में CISF महिला जवान ने थप्पड़ मारा हैं। एक्ट्रेस ने आरोप लगाते हुए सख्त Action लेने की मांग की हैं। कंगना रनौत काे फ्लाइट से दिल्ली आना था। सिक्योरिटी चेक इन के बाद जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थीं, इसी दौरान एलसीटी कुलविंदर कौर (CISF यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट) ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। इसके बाद कंगना रनौत के साथ यात्रा कर रहे शख्स मयंक मधुर ने कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की। इस हरकत के बाद आरोपी CISF कर्मी को हिरासत में ले लिया गया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारनेवाली सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कंगना को थप्पड़ मारने के बाद वह कह रही है कि मेरी मां किसान आंदोलन में बैठी थी और कंगना ने यह बयान दिया था कि 100-100 रुपये में किसान आंदोलन में महिलाएं बैठी हैं।
वहीं इस घटना के बाद द कंगना रनौत की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि वो बिल्कुल सेफ हैं। कंगना रनौत ने अपने बयान में कहा, “मुझे मेरे शुभचिंतकों और मीडिया की ओर से कई फोन कॉल आ रहे हैं। सबसे पहले तो मैं आपको बता दूं कि मैं बिल्कुल सुरक्षित हूं। मैं पूरी तरह से ठीक हूं। आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो कुछ भी हुआ, वो सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान हुआ, वहां मैं सिक्योरिटी चेक करते हुए जैसे ही निकली, तो वहां मौजूद एक महिला सिक्योरिटी गार्ड मेरी ओर आई और मेरे फेस पर हिट किया। इसके बाद मुझे गालियां देने लगीं।“