इस वक्त की बडी खबर नेपाल से , काठमांडू में बड़ा विमान हादसा
प्लेन में 19 यात्री सवार थे
चंडीगढ, 24 जुलाई (विश्ववार्ता):नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक विमान क्रैश हो गया है। त्रिभुवन एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के दौरान एक यात्री विमान क्रैश हो गया है. इस प्लेन में 19 यात्री सवार थे, हालांकि, फिलहाल यह बात सामने नहीं आई है कि हादसे में कितने लोग हताहत हुए हैं. प्लेन नेपाल के काठमांडू से पोखरा जा रहा था. जानकारी के मुताबिक प्लेन सौर्य एयरलाइंस का विमान का नंबर 9N – AME (CRJ 200) था. शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चलता है कि विमान टेकऑफ के दौरान रनवे पर फिसल गया, जिसके कारण यह भीषण हादसा हुआ.
हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव दल की टीम पहुंच गई है. तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. रेस्क्यू टीम ने प्लेन की आग बुझा दी है. बताया जा रहा है कि प्लेन के एक पायलट को सुरक्षित बचा लिया गया है. कुछ यात्रियों के शव भी बरामद हुए हैं. इस प्लेन हादसे की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें नजर आ रहा है कि विमान से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही हैं. हादसे की वजह से त्रिभुवन एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई है.