इसरो ने फिर रचा इतिहास, एसएसएलवी-डी3 रॉकेट की सफल लॉन्चिंग
आजादी के जश्न के अगले ही दिन ISRO ने एक बड़ा इतिहास रच दिया है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से SSLV-D3 रॉकेट की सफल लॉन्चिंग कर दी है । आज सुबह 9:17 बजे SSLV-D3/EOS-08 मिशन की तीसरी और अंतिम विकासात्मक उड़ान का सफल प्रक्षेपण किया है. इसरो का ये मिशन अगर सफल रहता है तो भारत जल्द ही धरती की धड़कनों को सुन पाएगा ।
इसरो का एसएसएलवी-डी3-ईओएस-08 मिशन इस साल का तीसरा मिशन है. इस मिशन के साथ ही एसएसएलवी विकास परियोजना पूरी हो गई है. पहले ये लॉन्चिंग 15 अगस्त को होनी थी, लेकिन बाद में इसे एक दिन आगे बढ़ाकर 16 अगस्त को कर दिया गया. हालांकि तारीख को आगे बढ़ाने की कोई वजह इसरो की तरफ से सामने नहीं आई. ।