इनेलो ने 3 उम्मीदवार का किया ऐलान
INLD के कौन नेता कहां से लड़ेंगे चुनाव ?
चंडीगढ़, 18 अप्रैल:(विश्ववार्ता) हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने लोकसभा चुनाव को लेकर तीन प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इसमें कुरुक्षेत्र से अभय चौटाला, अंबाला से गुरप्रीत सिंह और हिसार से सुनैना चौटाला को मैदान में उतारा गया है।
. इंडियन नेशनल लोकदल के महासचिव अभय सिंह चौटाला कुरुक्षेत्र सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. INLD नेता अभय चौटाला का मुकाबला बीजेपी के नवीन जिंदल और AAP के सुशील गुप्ता से होगा.
हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर बीजेपी ने नवीन जिंदल को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, इस सीट पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने सुशील गुप्ता को चुनाव मैदान में उतारा है.
हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल ने भी कमर कस ली है. INLD ने हरियाणा की तीन सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी के प्रधान महासचिव अभय चौटाला को कुरुक्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, सुनैना चौटाला (Sunaina Chautala) को हिसार से टिकट दिया गया है. इसके साथ ही पार्टी ने गुरप्रीत सिंह को अंबाला लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है.
कुरुक्षेत्र- अभय सिंह चौटाला
हिसार- सुनैना चौटाला
अंबाला- गुरप्रीत सिंह