इंतजार की घंडिया हुई खत्म, आ गया सीईटी का रिवाइज्ड रिजल्ट
चंडीगढ़, 26 जून (विश्ववार्ता) हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के दिनांक 31.5.2024 के निर्णय के अनुसार सीईटी ग्रुप सी स्टेज-1 का संशोधित परिणाम जारी किया गया है, 06 नवंबर, 2022 को आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 7,73,572 उम्मीदवार शामिल हुए थे और 3,57,930 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। यह आयोग द्वारा ग्रुप ष्ट के लगभग बीस हज़ार शेष पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
हरियाणा सरकार ने कोर्ट से झटके के बाद सामान्य पात्रता परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट से भी पांच नंबर को रद्द करने की याचिका खारिज होने के बाद एचएसएससी ने रात इसको लेकर नोटिस जारी कर दिया है।
यह परीक्षा 05 और 06 नवंबर 2022 को आयोजित की गई थी। संशोधित परिणाम सामाजिक-आर्थिक मानदंडों के अंकों के बिना जारी किया गया है। उम्मीदवार उनके पंजीकरण नंबर और ईमेल/मोबाइल नंबर का प्रयोग करके ://https://cetgroupc.hryssc.com इस लिंक से अपने सीईटी का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। हरियाणा में ग्रुप-सी और डी की भर्तियों में आर्थिक सामाजिक आधार पर दिए जाने वाले पांच अतिरिक्त अंकों के मामले में हरियाणा सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा था। पांच अतिरिक्त अंक देने वाली 2022 की अधिसूचना को रद्द करने के पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग व अन्य की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
जस्टिस एएस ओका और जस्टिस राजेश बिंदल की अवकाश पीठ ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि राज्य सरकार की यह नीति महज लोकलुभावन थी और योग्यता को प्राथमिकता के सिद्धांत से भटकी हुई है।