चंडीगढ, 19 अगस्त (विश्ववार्ता)भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 साल पूरे कर लिए। दिग्गज ने आज ही के दिन 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे प्रारूप में डेब्यू किया था। इस मुकाबले में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे और सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि, आज कोहली नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं।
विराट ने इन सालों में इतने कमाल किए कि दुनिया उन्हें ‘किंग कोहली’ के नाम से पुकारने लगी. बीते 16 सालों में उन्होंने कई रिकॉर्ड्स तोड़े और कई नए कीर्तिमान स्थापित किए. उनके क्रीज पर होने मात्र से ही पूरे देश को जीत का भरोसा होता है. इसका एक नमूना उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दिखाया था. लगातार फ्लॉप होने के बाद उन्होंने फाइनल में भारत के लिए मैच जिताऊ पारी खेलकर फिर से अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया था. हालांकि, उनके लिए ये सफर इतना आसान नहीं रहा है. आइये जानते हैं कब और कैसे विराट दुनिया महान बल्लेबाजों में शामिल हो गए।विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 80 शतक लगा चुके हैं. इसमें उन्होंने 29 शतक टेस्ट, 50 वनडे और 1 टी20 में जड़े हैं. एक्टिव क्रिकेटर्स में वो सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. इसलिए उन्हें मॉडर्न लेजेंड भी कहा जाता है. हालांकि, विराट को अपने शुरुआती सालों में काफी संघर्ष करना पड़ा था. आपको जानकर हैरानी होगी कि शतकों के ‘किंग’ अपने डेब्यू वाले साल में एक भी शतक नहीं लगा सके थे।
2008 में उन्हें केवल 2 अर्धशतक से संतोष करना पड़ा था. उन्होंने पहला शतक साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ लगाया, जिसमें 107 रन बनाए थे. इसके अगले साल भी वो 2 शतक लगा सके थे. साल 2011 में उन्हें वर्ल्ड कप के लिए चुना गया. इस दौरान वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. हालांकि, पूरे साल में उन्होंने 4 शतक जरूर जड़े थे।