इंग्लैंड के इस खतरनाक तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
लॉड्र्स मे इस टीम के खिलाफ खेलेंगे आखिरी टेस्ट
चंडीगढ़, 12 मई (विश्ववार्ता) इंग्लैंड के अनुभवी और खतरनाक तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। यह तेज गेंदबाज 10 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में आखिरी बार इंग्लैंड के लिए मैदान पर उतरेंगा। 41 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपने फैसले की जानकारी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को निजी बयान के जरिए दी। एंडरसन इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने थे।
ऐसी खबरें सामने आई थी कि एंडरसन को इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने बताया है कि वे ऑस्ट्रेलिया में 2025-26 एशेज सीरीज पर नजर रखते हुए भविष्य की ओर देख रहे हैं, जिसका मतलब साफ था कि 41 साल के खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय करियर पूरा होने वाला है। हालांकि, एंडरसन ने अब तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए स्वयं संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।
एंडरसन ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि इस साल जुलाई में लॉड्र्स पर होना वाला टेस्ट मेरा इस प्रारूप का अंतिम मैच होगा। अपने देश के लिए 20 वर्षों तक खेलना मेरे लिए शानदार सफर रहा है। जब मैं बच्चा था तब से यह खेल खेलना चाहता था। मैं इंग्लैंड के लिए मैदान पर उतरना मिस करूंगा। लेकिन मुझे पता है कि यह आगे बढऩे का यह सही समय है और अन्य लोगों को उनके सपने पूरे करने देना है क्योंकि इससे अच्छा अहसास कुछ नहीं होता।
एंडरसन 200 टेस्ट खेलने से 13 मैच दूर
भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन ने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेलने का कारनाम किया था। एंडरसन हालांकि अब तक 187 टेस्ट खेल चुके हैं और वह 200 टेस्ट खेलने से 13 मैच दूर हैं। इंग्लैंड को इस साल घरेलू मैदान पर छह टेस्ट खेलने हैं और अगर एंडरसन इन सभी छह टेस्ट मैचों में खेले तब भी वह 193 मैच ही खेल सकेंगे।
एंडरसन ने 2003 में शुरू किया था करियर
एंडरसन ने मई 2003 में शुरू हुए अपने करियर में इंग्लैंड के लिए 194 वनडे और 19 टी20 के साथ 187 टेस्ट खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट के साथ सर्वकालिक सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वार्न (708) और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) के बाद तीसरे स्थान पर हैं। एंडरसन टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने तेज गेंदबाज हैं। एंडरसन ने इस साल की शुरुआत में भारत में खेले गए पांच मैचों की सीरीज में हिस्सा लिया था। हालांकि, एंडरसन की ओर से फिलहाल संन्यास लेने के बारे में आधिकारिक रूप से कोई बयान सामने नहीं आया है।