आम आदमी पार्टी ने हरियाण में बदलाव जनसभा की शुरूआत कर भरी बडी हुंकार
आपका घर से चला हुआ एक-एक कदम हमारे सिर माथे पर है- पंजाब सीएम मान
कहा इस बार हरियाणा के लोग बदलाव के लिए वोट करें
चंडीगढ, 27 जुलाई (विश्ववार्ता): आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव को लेकर जोर शोर से चुनावी मैदान में उतर चुकी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान में हरियाणा में बरवाला और डबवाली से बदलाव जनसभा की शुरुआत कर दी है। आम आदमी पार्टी अगले 15 दिन हरियाणा में 45 रैलियां करेगी। इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा, प्रदेश उपाध्यक्ष हरपाल भट्टी, कुलदीप भांभू, अश्वनी दुल्हेड़ा, दलबीर किरमारा, पवन फौजी, सीपी गुप्ता, संजय बूरा, शक्ति सरपंच, रमेश गूंदली, नरेंद्र उकलाना, कुलदीप गदराना, हैप्पी रानिया, पूनम गोदारा, गुरचरण सिंह चौहान और मलकीत सिंह सिद्धू मौजूद रहे।
जनसभा को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने कहा कि आपका घर से चला हुआ एक-एक कदम हमारे सिर माथे पर है। उन्होंने कहा आपका इतनी भारी संख्या में बाहर निकलना इस बात का संकेत है कि आज हरियाणा में एक नई कहानी लिखना चाहते हो। इनको राज करते हुए अनगिनत साल हो गए, जनता ने हर पार्टी को वोट दिया लेकिन सभी न हरियाणा का दिल तोड़ा और हरियाणा को लूटने का काम किया। यदि बीमारी किसी डॉक्टर से ठीक नहीं होती हो तो डॉक्टर बदल लेना चाहिए। इसलिए इस बार हरियाणा के लोग बदलाव के लिए वोट करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा पंजाब के मेहनत करने वाले लोग हैं।
हमें सब कुछ मिला, लेकिन अच्छी और सच्ची नीयत वाले नेता नहीं मिले। जितने भी नेता आए सबने अपने घरों को भरने का काम किया। किसी ने आम जनता का ख्यान नहीं किया।
अब इसी व्यवस्था को बदलना है। पंजाब में मात्र ढाई साल में 43 हजार नौकरियां देकर आपके सामने खड़ा हूं। आम आदमी पार्टी ने किसी से 1 रुपए की रिश्वत नहीं ली। आम घरों के बच्चे अफसर बन रहे हैं। पंजाब में हरियाणा की तरह पेपर लीक भी नहीं होते। पेपर लीक होने से युवाओं के दिल टूटते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा छोटे-बड़े भाई हैं। जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है। हमने पंजाब में गारंटी दी थी जो हरियाणा के लोगों को भी देकर जा रहे हैं। जब हम पंजाब में बिजली फ्री करने की गारंटियां दे रहे थे तो विपक्ष वाले बोलते थे नहीं हो सकता, पैसा कहां से आएगा।
लेकिन हमें पता था कि पैसा इनकी ही जेबों से आएगा। तो हमने मार्च में सरकार बनते ही जुलाई में दो महीने की 600 यूनिट बिजली फ्री कर दी। आज 90 प्रतिशत घरों का बिजल बिल जीरो आता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार को दस साल हो गए, न नौकरी दी और न सडक़ बनाई, सीवरेज ठप पड़े हैं। आम आदमी पार्टी पंजाब में अब तक 17 टोल प्लाजे बंद कर चुकी है। उससे पंजाबियों का हर दिन का 60 लाख रुपए बच रहा है। वो टोल प्लाजे कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल के साथ मिलकर चल रहे थे। यदि नीयत अच्छी हो तो सब कुछ हो सकता है। बीजेपी ने किसानों दिल्ली जाने से रोकने के लिए बॉर्डर बंद किए और उनके रास्तों में कीलें ठोकी। किसान दिल्ली नहीं जाएगा तो क्या लाहौर जाएगा? 750 किसान शहीद हो गए लेकिन इनको कोई फिक्र नहीं हैं।