आप सांसद मालविंदर कंग ने स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े अहम मुद्दे उठाए, पंजाब के लिए विशेष अनुदान की मांग की
आप सरकार के मोहल्ला क्लीनिक मॉडल की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना हो रही है, केंद्र सरकार को इस क्षेत्र में सुधार के लिए ऐसी ही योजनाएं लानी चाहिए: मालविंदर कंग
आप सांसद ने श्री आनंदपुर साहिब में पीजीआई जैसे मेडिकल इंस्टीट्यूट की मांग की, साथ ही मोदी सरकार से पंजाब के लंबित एनएचएम फंड जारी करने को कहा
चंडीगढ, 3 अगस्त (विश्ववार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद मलविंदर सिंह कंग ने शुक्रवार को संसद में स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े अहम मुद्दे उठाए। आप सांसद ने अपने निर्वाचन क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब के लिए पीजीआई जैसे मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की मांग की। उन्होंने केन्द्र सरकार से पंजाब के एनएचएम के लंबित फंड को भी जल्द से जल्द जारी करने की अपील की।
संसद को संबोधित करते हुए मलविंदर कंग ने कहा कि हमारे निर्वाचन क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। केन्द्र सरकार को इस क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए क्रांतिकारी कदम उठाने चाहिए। कंग ने पंजाब की मान सरकार का उदाहरण देते हुए कहा कि पंजाब में आप सरकार फरिश्ते जैसी योजनाएं चला रही है, जहां सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मदद करने के लिए व्यक्ति को पुरस्कार दिया जाता है और एसएसएफ (सड़क सुरक्षा फोर्स) जैसी अनूठी पहल है, जिसमें विशेष रूप से सुसज्जित पुलिस वाहन दिए जाते हैं। इसके लिए राजमार्गों पर सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मदद के लिए प्रशिक्षित पुलिस बल का भी गठन किया गया है। वहीं मान सरकार ने पंजाब में 829 आम आदमी क्लीनिक खोले हैं जहां अब तक करीब 1.75 करोड़ लोगों का इलाज हो चुका है और 40 से ज्यादा टेस्ट मुफ्त हैं, जिससे कई बीमारियों का जल्द निदान संभव हुआ है। केंद्र सरकार को भी देश की स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए ऐसी ही योजनाएं लानी चाहिए।
कंग ने कहा कि पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में पीजीआई है लेकिन उस पर जरूरत से ज्यादा बोझ है। चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के लोग इस पर निर्भर हैं। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब के लिए ऐसा ही मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की मांग की। कंग ने कहा कि इससे पंजाब के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के लोगों को भी फायदा होगा। उन्होंने लंबित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन फंड जारी करने की भी मांग की और कहा कि केंद्र सरकार को पंजाब को उसके 1100 करोड़ रुपये जल्द से जल्द देने चाहिए। आप नेता ने आगे कहा कि हमारे युवा मेडिकल की पढ़ाई के लिए रूस और यूक्रेन जैसे देशों में जाते हैं, हमें विश्व स्तरीय मेडिकल कॉलेज, प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान विकसित करने की जरूरत है ताकि हमारे युवाओं को मेडिकल शिक्षा के लिए अपने घर और देश से दूर न जाना पड़े।
अपने भाषण के अंत में कंग ने कहा कि पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है, ड्रोन की मदद से सीमा के दूसरी ओर से राज्य में ड्रग्स की तस्करी की जाती है। इसलिए ड्रोन का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार नशे की लत वाले युवाओं को नशामुक्त करने, उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करने और उन्हें नशे से दूर रखने के लिए रोजगार देने में मदद कर रही है। इसलिए केंद्र सरकार को भी पंजाब को राज्य में नशीली दवाओं की तस्करी की समस्याओं से निपटने और पंजाब के युवाओं को फिर से सही रास्ते पर लाने में मदद करने के लिए एक विशेष पैकेज देना चाहिए।