आप पार्टी की ओर से सीएम केजरीवाल की तिहाड़ जेल प्रशासन की मेडिकल रिपोर्ट पर आया जवाब
जेल में केजरीवाल का घट रहा वजन- जेल प्रशासन
सीएम केजरीवाल के वजन घटने पर मचा घमासान
चंडीगढ़, 15 जुलाई (विश्ववार्ता) आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तिहाड़ जेल प्रशासन की मेडिकल रिपोर्ट पर जवाब आया है। सांसद संजय सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तिहाड़ जेल न आखिरकार मान लिया है कि शुगर लेवल कम हुआ। केजरीवाल कोमा में जा सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक उनका वजन भी कम हुआ है।
उधर, आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि इसके साथ ही तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने स्वीकार कर लिया है कि केजरीवाल का वजन कम हुआ है।
आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ जेल में वजन कम होने का आरोप पार्टी लगा रही है. साथ ही साथ शुगर लेवल कम होने की वजह से नींद के दौरान कोमा में जाने की आशंका भी जता रही है. इन सब आरोपों को तिहाड़ जेल प्रशासन ने खारिज कर दिया है और वजन कम होने के दावे पर गृह विभाग को पत्र लिखा है.तिहाड़ की मेडिकल रिपोर्ट पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने जवाब देते हुए कहा है कि तिहाड़ जेल ने माना कई बार शुगर लेवल कम हुआ है. शुगर लेवल कम होने पर वह नींद में कोमा में जा सकते हैं. शुगर लेवल कम होने पर ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. तिहाड़ जेल की रिपोर्ट के मुताबिक भी केजरीवाल का वजन कम हुआ है।
दरअसल, तिहाड़ जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तकरीबन साढ़े 8 किलोग्राम वजन घटने को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं के दावों को तिहाड़ जेल प्रशासन ने गलत बताया है. सीएम केजरीवाल के वजन को लेकर चल रहे दावे पर जेल के सुपरिटेंडेंट ने दिल्ली सरकार के गृह विभाग को चिट्ठी लिखी है।