आध्यात्मिक गुरु सियाराम बाबा का निधन
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
चंडीगढ़, 12 दिसंबर (विश्ववार्ता) मध्य प्रदेश के आध्यात्मिक गुरु सियाराम बाबा का नर्मदा नदी पर स्थित भट्याण आश्रम में आज बुधवार (11 दिसंबर) को एकादशी के दिन सुबह 6:30 बजे निधन हो गया. उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बावजूद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए. मुख्यमंत्री मोहन यादव आज शाम चार बजे उनसे मिलने के लिए आने वाले थे. बाबा पिछले 10 दिन से बीमार थे और इंदौर के डॉक्टर उनका इलाज इलाज कर रहे थे. जैसे ही बाबा के निधन की खबर फैली, लाखों श्रद्धालु आश्रम में उमड़ पड़े. बाबा के चमत्कार और तपस्या की कहानियां सुनने वालों की संख्या करोड़ों में थी.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर 3 बजे बाबा के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. उन्होंने बाबा को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए आश्रम बनाने का वादा किया. उन्होंने कहा कि बाबा के योगदान को सहेजने के लिए सभी जरूरी प्रयास किए जाएंगे. इसके अलावा सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि बाबा का समाधि स्थल बनाया जाएगा, भट्टयान में नर्मदा नदी का घाट बनाया जाएगा और भट्टयान को पर्यटक स्थल के रूप विकसित किया जाएगा.
देशभर से पहुंचे श्रद्धालु
दिल्ली, मुंबई समेत देशभर से साधु-संत और बाबा के अनुयायी उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. शाम 6 बजे तक 4 लाख श्रद्धालु आश्रम पहुंच चुके थे. सोशल मीडिया पर बाबा के लाखों फॉलोअर्स उनकी मृत्यु से आहत हैं. संत श्री सियाराम बाबा को निमोनिया हो गया था और वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे.
बाबा पिछले 10 दिनों से निमोनिया से जूझ रहे थे. प्रशासन और डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी, लेकिन बुधवार को उन्होंने देह त्याग दिया.