आतंकी गोल्डी बराड़ सहित 10 लोगों के खिलाफ NIA ने दाखिल की चार्जशीट
पढिये क्या है पूरा मामला
चंडीगढ, 21 जुलाई (विश्ववार्ता):चंडीगढ़ में 6 महीने पहले बिजनेसमैन कुलदीप सिंह मक्कड़ के घर पर हुई फायरिंग से जुड़े मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की तरफ से अमेरिका में छिपे आंतकी गोल्डी बराड़ समेत 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, गोल्डी बराड़ को मामले में मुख्य साजिशकर्ता के रूप में नामित किया गया है। उस पर भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए एक आतंकवादी गिरोह बनाने का आरोप लगाया गया है।
आरोपपत्र में गोल्डी बराड़ व गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों के अलावा गुरविंद्र सिंह उर्फ लाडी, काशी सिंह उर्फ हैरी, शुभम कुमार गिरि उर्फ पंडित, अमृतपाल सिंह उर्फ गुज्जर, कमलप्रीत सिंह, प्रेम सिंह, सरबजीत सिंह उर्फ सरबू और गगनदीप सिंह उर्फ गोल्डी के नाम शामिल हैं। एनआईए ने आतंकी गोल्डी बराड़ और उसके साथी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों निवासी राजपुरा (पंजाब) पर 10-10 लाख रुपये का इनाम भी रखा है।
क्या है मामला
जनवरी 2024 में सेक्टर-5 निवासी कोयला कारोबारी कुलदीप मक्कड़ के घर पर बदमाशों ने गोलियां चलाईं थीं। वारदात के समय कुलदीप घर में ही सोए हुए थे। गोलीबारी से पहले मक्कड़ को विदेशी नंबर से फोन आया था और बातचीत करने वाले ने खुद को गोल्डी बराड़ बताते हुए दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। बाद में उन्हें दोबारा फोन कर रंगदारी की रकम तीन करोड़ रुपये कर दी। रकम देने से इन्कार करने पर बदमाशों ने घर पर फायरिंग की। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने सबसे पहले मोहाली जिले के मुल्लांपुर के नजदीक पड़ते गांव करतारपुर निवासी गुरविंद्र सिंह उर्फ लाडी को गिरफ्तार किया। उसने रिमांड के दौरान कई खुलासे किए। कड़ियां जोड़ते हुए पुलिस ने एक-एक कर कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें लाडी के अलावा शुभम कुमार गिरि उर्फ पंडित, अमृतपाल सिंह उर्फ गुज्जर, कमलप्रीत सिंह, प्रेम सिंह, काशी सिंह उर्फ हैरी, सरबजीत सिंह उर्फ सरबू और गगनदीप सिंह उर्फ गोल्डी शामिल हैं।