आज Champions trophy मे Australia vs South Africa होगे आमने सामने
चंडीगढ़, 25 फरवरी (विश्ववार्ता) आज चैपिंयन ट्राफी मे ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच बडा मुकाबला देखने को मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों का बल्लेबाजी विभाग काफी मजबूत है और इससे यह मुकाबला काफी रोचक हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही इस मैच में जीत हासिल करके सेमीफाइनल की तरफ मजबूत कदम बढ़ाना चाहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के कई प्रमुख खिलाड़ी चोटिल होने के कारण इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले रहे हैं। इसलिए कम लोग ही उसे दावेदारों में शामिल कर रहे थे लेकिन लाहौर में इंग्लैंड के खिलाफ जिस तरह से उसने रिकार्ड लक्ष्य हासिल किया उससे साफ हो गया है कि आईसीसी की प्रतियोगिताओं में ऑस्ट्रेलिया को कमजोर आंकना बहुत बड़ी गलती होगी।