आज होगी 55वीं GST काउंसिल की मीटिंग
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होगी प्री-बजट बैठक
चंडीगढ़, 21 दिसंबर (विश्ववार्ता)जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक की मेजबानी इस बार जैसलमेर कर रहा है. जैसलमेर में दो दिन अर्थ चिन्तकों का जमावड़ा लगा हुआ है। वहीं आज GST काउंसिल की बैठक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होगी. जिसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम जो वित्त मंत्री भी हैं आएंगे। इस बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली की सीएम आतिशी, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, मेघालय के सीएम कोनराड संगमा, ओड़िसा के सीएम मोहन चरण माझी, हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन जैसलमेर आएंगे।
काउंसिल की बैठक को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम को लेकर 250 से ज्यादा वीआईपी जैसलमेर आ रहे हैं. जीएसटी मीटिंग के लिए जैसलमेर के फाइव स्टार होटल होटल मेरियट के सभी 137 कमरे बुक किए गए हैं. इसके अलावा और भी कई फाइव स्टार होटलों के कमरे बुक किए गए है।