आज सोमवार से शुरू होकर सावन का समापन भी सोमवार को होगा
बन रहा है अद्भुत संयोग
चंडीगढ, 22 जुलाई (विश्ववार्ता) सावन मास आज से शुरू हो रहा है। इस बार सावन माह में एक अद्भुत संयोग यह रहेगा कि इस माह की शुरुआत भोलेनाथ के प्रिय दिवस सोमवार से होगी और समापन भी सोमवार को ही होगा। आज श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. इस साल के सावन माह का शुभारंभ सोमवार से हुआ है और इसका समापन भी सोमवार के दिन होगा।
यह संयोग 72 साल बाद बना है. सावन के पहले सोमवार के दिन 2 शुभ योग भी बने हैं. इस माह में भगवान शिव की आराधना विशेष फलदायी और मनोरथ को पूर्ण करने वाली होगी। काशी के पंचांगों के अनुसार करीब 72 साल के बाद सावन में एक साथ इतने सारे संयोग बन रहे हैं। सावन का पहला दिन भी सोमवार और आखिरी दिन भी सोमवार ही रहेगा। सावन माह के कृष्ण पक्ष में दो सोमवार और शुक्ल पक्ष में तीन सोमवार पड़ रहे हैं।
पांच सोनवार
- पहला सोमवार – 22 जुलाई
- दूसरा सोमवार – 29 जुलाई
- तीसरा सोमवार – 5 अगस्त
- चौथा सोमवार – 12 अगस्त
- पांचवा सोमवार – 19 अगस्त