आज भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा पहला वनडे
श्रीलंका टी20 सीरीज़ में आज वनडे सीरीज़ में भारत को देना चाहेगा चुनौती
श्रीलंका पर 100वीं जीत का मौका
चंडीगढ, 2 अगस्त (विश्ववार्ता) श्रीलंकाई टीम का T20 सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर सूपड़ा साफ़ करने बाद भारतीय टीम का ध्यान अब वनडे सीरीज पर होगा। भारत और श्रीलंका के बीच पहला मैच 2 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। श्रीलंका टी20 सीरीज़ में अपने प्रदर्शन से पॉजिटिव पहलुओं को लेगा और वनडे सीरीज़ में भारत को चुनौती देना चाहेगा। रोहित शर्मा, शुबमन गिल और विराट कोहली के साथ भारत की टॉप आर्डर की बल्लेबाजी लाइनअप मजबूत है। साथ ही श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी हो रही है।
भारत के पास आज श्रीलंका पर 100वीं वनडे जीत दर्ज करने का मौका है। दोनों के बीच 168 वनडे खेले गए, 99 में भारत और 57 में श्रीलंका को जीत मिली। इस दौरान 1 वनडे टाई और 11 बेनतीजा रहे। 2014 से तो भारत ने श्रीलंका को 25 में से 21 वनडे हराए हैं। महज 4 में श्रीलंका को जीत मिल सकी। पिछले 2 वनडे में भारत के मोहम्मद सिराज और तेज गेंदबाज पूरी श्रीलंका टीम पर भारी पड़े। सिराज ने एशिया कप फाइनल में 6 और वनडे वर्ल्ड कप मैच में 3 विकेट लिए थे। इनमें श्रीलंका 50 और 55 रन पर ही सिमट गया था।
ऋषभ पंत लाइन-अप में और अधिक मजबूती देने के लिए मौजूद हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत शिवम दुबे या रियान पराग को शामिल करता है या नहीं। क्योंकि अगर भारत इनको प्लेइंग 11 में शामिल करता है तो टीम को गेंदबाजी के अतिरिक्त विकल्प मिलेंगे।
प्रेमदासा की पिच पर स्पिनरों को बहुत ज्यादा मदद मिलती है। हालांकि, पारी की शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों प्रभावी हो सकते हैं। पिछले 5 सालों में इस मैदान पर 82% टीमों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
कब और कहां देखें भारत vs श्रीलंका का वनडे मैच
-भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे कब शुरू होगा ?
भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच भारतीय समयानुसार 2:30 बजे शुरू होगा।