आज देशभर में ईद की धूम, पंजाब सीएम मान ने सूबा वासियो को दी ईद-उल-फितर की बधाई
चंडीगढ़, 11 अप्रैल (विश्ववार्ता) आज देशभर में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ईद-उल-फितर के पवित्र दिवस पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ” ईद-उल-फितर के पवित्र दिवस पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई.. दुआ करते हैं कि हमारे देश में आपसी भाईचारा और समानता सदैव बनी रहे…”।
https://twitter.com/BhagwantMann/status/1778249107930255542?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1778249107930255542%7Ctwgr%5E51c8a827c7521c9af3fd2d4a086c1313965524eb%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fpunjab.punjabkesari.in%2Fpunjab%2Fnews%2Fpunjab-today-is-eid-dhoom-in-the-country-1965529