आज दरबार साहिब नतमस्तक होंगे राहुल गांधी
चंडीगढ, 25 मई (विश्ववार्ता) लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण 1 जून को खत्म हो रहा है। जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं, पंजाब में चुनावी सरगर्मियां तेज हो रही हैं। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा रखी गई रैली 25 को मीरकोट चौक अमृतसर के पास होगी, जहां राहुल गांधी रैली में पहुंचे लोगों को संबोधित करेंगे। आज इंडियन नेशनल कांग्रेस के नेता राहुल गांधी दरबार साहिब नतमस्तक होंगे। इसके बाद वह लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला के हक में चुनाव रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान हजारों लोगों के कांग्रेस की रैली में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
लोकसभा चुनाव का आखिरी दौर 1 जून को हो रहा है। उस दिन पंजाब के मतदाता तय करेंगे कि वे किस पार्टी को वोट देंगे। चुनाव के दिन नजदीक आने के कारण पंजाब में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से होने वाली रैली 25-5-24 को अमृतसर के मीराकोट चौक के नजदीक होगी जहां राहुल गांधी संबोधित करेंगे।
जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी अपनी रैलियों का आगाज 25 मई को अमृतसर से करेंगे। इसके अलावा 29 मई लोकसभा हलका पटियाला और लुधियाना में रैली आयोजित करने की तैयारी चल रही हैं। जबकि 26 मई को प्रियंका गांधी की रैलियां शुरू होंगी। इस दौरान श्री फतेहगढ़ साहिब और जालंधर में रैली करेगी।
इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान खड़गे का दौरा अभी फाइनल नहीं हुआ है। इसके अलावा सचिन पायलट व अन्य स्टार कैंपेनर राज्य में सक्रिय है। आज वह बलाचौर और रूपनगर हलके में विजय इंद्र सिंगाला के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। हालांकि अभी तक बठिंडा में किसी बड़े नेता की कांग्रेस ने रैली तय नहीं है।
इस रैली की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे लोकसभा क्षेत्र अमृतसर से कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत औजला ने कहा कि यह रैली विरोधियों के सारे भ्रम दूर कर देगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस समय बड़ी संख्या में आएं और राहुल गांधी जी के विचार सुनें। उन्होंने यह भी कहा कि वह लोगों के दिल की बात जानते हैं और सभी का दिल से सम्मान करते हैं और इसीलिए लोग कह रहे हैं कि दिल की सुनें और औजला को चुनें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपना कीमती समय निकालकर श्री राहुल गांधी के विचार सुनें और कांग्रेस का साथ दें। इस दौरान उनके साथ सीनियर नेता हरीश चौधरी, डा.राजकुमरा वेरका, सुखजिंदर सिंह औजला सहित अन्य नेता मौजूद