आज तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सीएम केजरीवाल से मिलेंगे ये मंत्री
पंजाब के मुख्यमंत्री सीएम मान भी कर चुके हैं मुलाकात
चंडीगढ, 24 अप्रैल (विश्ववार्ता) शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद से आज सौरभ भारद्वाज मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं की मुलाकात दोपहर में होगी। इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान केजरीवाल से मुलाकात कर चुके हैं। वहीं, मंगलवार को जेल में केजरीवाल को इंसुलिन दी गई।
पिछले हफ्ते पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी केजरीवाल से मुलाकात की थी और इस मुलाकात के बाद उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। मान ने कहा था कि वह केजरीवाल से आधे घंटे के लिए मिले, लेकिन उनके बीच एक कांच की दीवार थी, और दोनों नेताओं के बीच फोन कॉल के जरिये बातचीत हुई। पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा था कि केजरीवाल ने उन्हें विपक्षी गठबंधन इंडिया के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार के वास्ते विभिन्न स्थानों पर जाने के लिए कहा है। मान के साथ मुलाकात के दौरान मौजूद रहे आप सांसद संदीप पाठक ने कहा था कि मुख्यमंत्री केजरीवाल अगले हफ्ते से जेल में दो मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और उनके कार्यों की समीक्षा करेंगे।
इससे पहले
तिहाड़ जेल के महानिदेशक (जेल) संजय बेनीवाल का कहना है कि तिहाड़ में सब कुछ जेल नियम के तहत होता है। यहां पर सभी कैदियों को समय पर खाना दिया जाता है। मुख्यमंत्री को कोर्ट के आदेश के तहत घर का खाना मिलता है। इसकी जांच में पांच से सात मिनट का समय लगता है। जेल में करीब एक हजार कैदी मधुमेह से पीडि़त हैं। इसका प्रबंधन जेल प्रशासन कर रहा है। जेल में करीब 20 हजार कैदी है। सभी को कुछ न कुछ परेशानी हो सकती है। हमारी कोशिश होती है कि उन्हें दूर किया जाए। हर जेल में एक विजिटिंग जज होते हैं, जो स्वास्थ्य संबंधी जरूरतें, साफ-सफाई और कानूनी समाधान सहित अन्य पर नजर रखते हैं। वह कैदियों की शिकायत भी सुनते हैं।
भगवंत मान से मिले थे केजरीवाल
15 अप्रैल को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद और पंजाब के सह प्रभारी डॉ. संदीप पाठक भी थे।