आज जम्मू कश्मीर के दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी
84 प्रमुख विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे
चंडीगढ, 20 जून (विश्ववार्ता): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर जाएंगे. श्रीनगर के शेरे कश्मीर इंटरनेशनल सेंटर में पीएम का कार्यक्रम है. वह 20 जून शाम 6 बजे युवाओं के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 21 जून को सुबह 6:30 बजे श्रीनगर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि पीएम का दौरा जम्मू कश्मीर में पर्यटन को भी प्रोत्साहित करेगा। यह हम सभी के लिए गौरव की बात है। कश्मीर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।मोदी 20 जून गुरुवार शाम चार बजे पहुंचेंगे। मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद जम्मू कश्मीर का पहला और पिछले 11 वर्ष में 25वां दौरा है। मौजूदा वर्ष में यह उनका जम्मू कश्मीर का चौथा दौरा है। इससे पहले वह गत फरवरी में जम्मू, मार्च में श्रीनगर में और अप्रैल में ऊधमपुर आ चुके हैं।
प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह कृषि और सम्बद्ध क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धात्मकता सुधार परियोजना (जेकेसीआईपी) का भी शुभारंभ करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी 1,500 करोड़ से अधिक की 84 प्रमुख विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिनैनी-पत्नीटाप-नाशरी खंड के सुधार, औद्योगिक संपदाओं के विकास और छह डिग्री कालेजों के निर्माण जैसी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री 1,800 करोड़ वाली कृषि और सम्बद्ध क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धात्मकता सुधार (जेकेसीआइपी) परियोजना का शुभारंभ करेंगे।