आज एशिया कप में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने …
जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड
चंडीगढ, 19 जुलाई (विश्ववार्ता) भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच एक बार फिर टक्कर होने वाली है। टी20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी।
अब हरमनप्रीत कौर की टीम ऐसा करने के लिए बेताब है। भारतीय महिला टीम पाकिस्तान के खिलाफ 19 जुलाई को एशिया कप 2024 में अपने अभियान का आगाज करेगी।
भारत ने पिछले एक वर्ष में 17 टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेले हैं. जिसमें उसे 10 में जीत और पांच में हार मिली है जबकि दो मैच बेनतीजा रहे हैं. भारत ने इस दौरान श्रीलंका को फ़ाइनल में 19 रनों से हराते हुए एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल भी हासिल किया था. इसके बाद भारत को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ लगातार दो घरेलू श्रृंखलाओं में हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भारत ने बांग्लादेश को उसके घर में 5-0 से पटखनी दी. हाल ही में हुई दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीन टी20 मैचों की श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया.
पाकिस्तान ने भारत से अधिक टी20 (19) खेले हैं. हालांकि इसमें उन्हें सिर्फ़ सात में ही जीत हासिल हुई है जबकि 12 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. एशियन गेम्स से पहले पाकिस्तान ने घर पर दक्षिण अफ़्रीका को 3-0 से हराया था. एशियन गेम्स पाकिस्तान के लिए कुछ अधिक ख़ास नहीं रहा. पाकिस्तान सेमीफ़ाइनल तक तो पहुंचा लेकिन वहां उन्हें श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद कांस्य पदक वाले मैच में उन्हें बांग्लादेश के हाथों हार झेलनी पड़ी. इसके बाद पाकिस्तान को बांग्लादेश में टी20 श्रृंखला हारनी पड़ी और वेस्टइंडीज़ में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा. न्यूज़ीलैंड में पिछले साल उन्होंने 2-1 से श्रृंखला ज़रूर अपने नाम की थी.
अब तक दोनों टीमों के बीच 14 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को 11 में जीत मिली है. टी 20 वर्ल्ड कप 2016 में दिल्ली में खेले गए मैच में भारत को पाकिस्तान से दो रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. यह उन तीन मैचों में से एक मैच था जब भारत को पाकिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. यह इकलौता ऐसा मैच भी था जो इन दोनों टीमों ने एक दूसरे के देश में अब तक खेला है.