आज अंबेडकर जयंती के मौके पर जारी होगा बीजेपी का घोषणापत्र
पीएम मोदी भी रह सकते हैं मौजूद,, मेनिफेस्टो में ये होगा खास
चंडीगढ, 14 अप्रैल: (विश्ववार्ता) लोकसभा चुनाव 2024 मे अब गिनती के दिन बाकि हैं और 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान डाले जाएंगे. इसकी तैयारियों में सभी राजनीतिक दल जुटे हुए हैं. चुनाव जीतने के लिए सभी पार्टियों के शीर्ष नेता तमाम जगहों पर जनसभाएं कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी खुद भी लगातार तमाम रैलियां और जनसभाएं कर रहे है। वही आज भारतीय जनता पार्टी अपना घोषणापत्र 14 अप्रैल को जारी करेगी।
इस घोषणापत्र को बीजेपी मुख्यालय विस्तार केंद्र में सुबह 9 बजे जारी किया जाएगा। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के भी मौजूद रहने की भी पूरी संभावना है. कहा जा रहा है कि विजन डॉक्यूमेंट जारी करते समय पीएम मोदी के साथ पार्टी अध्यक्ष जे पी नडडा, अमित शाह सहित पार्टी के कई बड़े नेता रहेंगे।
बता दें कि कुछ समय पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव घोषणापत्र समिति का गठन किया था. इस समिति में कुल 27 लोग शामिल हैं. राजनाथ सिंह बीजेपी मैनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष है. निर्मला सीतारमण समिति की संयोजक और पीयूष गोयल सह-संयोजक हैं. इनके अलावा अन्य 24 लोग सदस्य के रूप में शामिल हैं.
14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती
राजनीतिक लिहाज से देखें तो घोषणापत्र जारी करने के लिए 14 अप्रैल का दिन काफी खास है. इन दिनों नवरात्रि के पावन दिन चल रहे हैं, साथ ही 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती 2024 भी है. तमाम पार्टियों ने घोषणापत्र में लंबे चौड़े वादे किए हैं. ऐसे में क्चछ्वक्क क्या सपने दिखाती है, ये तो मेनिफेस्टो जारी होने के बाद ही मालूम होगा. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि भाजपा के संकल्प पत्र में गरीब, युवा, किसान और महिलाओं के लिए काफी कुछ ऐलान किए जा सकते हैं।