आखिरकार विश्व कप में हासिल की पाकिस्तान ने पहली जीत
कनाडा को हराकर जिंदा रखी उम्मीदे
चंडीगढ, 12 जून (विश्ववार्ता): पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने यहां आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप ग्रुप ए मैच में कनाडा को सात विकेट से हराने के बाद कहा कि नेट रन रेट की बात उनके जेहन में थी लेकिन पिच ने इसे मुश्किल बना दिया. बाबर ने कहा, ‘‘हमें इस जीत की जरूरत थी. हमने गेंदबाजी में अच्छी शुरूआत की.” पाकिस्तान को अपना नेट रन रेट पॉजिटिव करने के लिए इस लक्ष्य को 19.1 ओवर में हासिल करने की जरूरत थी. उसे अमेरिका (0.626) से ज्यादा नेट रन रेट करने के लिए इसे 13.5 ओवर में हासिल करना था पर पाकिस्तान ने 15 गेंद रहते कनाडा पर जीत हासिल की जिससे अब उसका नेट रन रेट -0.150 से 0.191 हो गया है.
लेकिन अब भी वह अमेरिका से पीछे है और अगले दौर में जगह बनाने के लिए उसे आयरलैंड के खिलाफ 16 जून को होने वाले मैच में जीतने के साथ उम्मीद करनी होगी कि अमेरिका अपने दोनों मैच हार जाये. बाबर ने कहा, ‘‘हमारे जेहन में नेट रन रेट की बात थी लेकिन पिच के कारण मुश्किल हुई. ”
पाकिस्तान की पारी
107 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को पहला झटका 20 रन के स्कोर पर लगा। सईम अयूब को हेलाइगर ने पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर मोव्वा के हाथों कैच आउट कराया। वह सिर्फ छह रन बना सके। न्यूयॉर्क की धीमी पिच पर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच शानदार साझेदारी हुई। दोनों ने 62 गेंदों का सामना किया और 63 रनों की साझेदारी निभाई। हेलाइगर ने बाबर को 15वें ओवर में अपना शिकार बनाया। वह 33 गेंदों में 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस मैच में फखर जमां चार और उस्मान खान दो रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, मोहम्मद रिजवान ने 53 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया। कनाडा के लिए डिलों हेलाइगर ने दो और जेरेमी गोर्डोन ने एक विकेट चटकाया।
कनाडा (प्लेइंग इलेवन): आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोव्वा (विकेट कीपर), रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), डिलन हेलीगर, कलीम सना, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन