आखिरकार आई फैसले की घडी, लोकसभा चुनावों मे किसके सर बंधेगा ताज
जनता का फैसला कुछ ही देर मे
कौन जीतेगा दिल्ली, जानिये कहां होगी मतगणना
इस बार इस बार कुल 8360 उम्मीदवारों ने चुनाव में अजमाई अपनी किस्मत
मतगणना स्थल की तीन स्तरीय होगी सुरक्षा व्यवस्था
चंडीगढ, 4 जून: (विश्ववार्ता)आखिरकार वह दिन आ ही गया है जिसका पूरे देश की जनता को इंतजार था। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 16 मार्च से शुरू हुआ चुनाव प्रचार लगभग 75 दिनो के लंबे प्रोसेस के बाद आज फैसले की घडी आ गई है। मतगणना कुछ ही देर मे शुरू होने वाली है। 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में मतदान हुआ। चुनाव की यह प्रोसेस कुल 43 दिन तक चली। अब 4 जून को पिछले 80 दिनों का इंतजार खत्म होगा।
दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए आज सात मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी। इसके दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने तैयारी पूरी कर ली है। सुबह आठ बजे ईवीएम खुलेगी। इसके करीब आधे घंटे बाद सुबह साढ़े आठ बजे से दिल्ली में चुनाव नतीजों का रुझान मिलना शुरू हो जाएगा। मतगणना के दौरान लगभग एक हजार सीसीटीवी कैमरों की निगाहें मतगणना केंद्र में ईवीएम पर होंगी। हर मतदान केंद्र पर 100 से अधिक कैमरे होंगे। ताकि ईवीएम और वीवीपैट सहित अन्य मत पत्रों की केंद्र के अंदर और बाहर निगरानी रखी जा सके।
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन से जुड़े अधिकारी ने बताया कि वैसे तो दोपहर तक सातों सीटों पर चुनाव के नतीजों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। लेकिन ईवीएम से वोटों की गिनती और अंत में वीवीपैट से वोटों के मिलान की प्रक्रिया के मद्देनजर शाम चार बजे तक फाइनल परिणाम घोषित होने की संभावना है। दिल्ली में 25 मई को 2623 मतदान स्थलों पर बने कुल 13,641 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए थे। इस दौरान कुल 58.70 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसके बाद ईवीएम को स्ट्रांग रूम में दो स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है। दिल्ली के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में 10 विधानसभा क्षेत्र हैं। मतों की गणना विधानसभा क्षेत्र के अनुसार होगी। हर विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती के लिए अलग-अलग टेबल की व्यवस्था होगी। इसलिए प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम एक साथ खुलेगी। बताया जा रहा है कि 15 से 18 राउंड में वोटों की गिनती पूरी होगी। अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच मतदान केंद्रों के वीवीपैट की पर्ची का ईवीएम के वोटों से मिलान होगा। इस तरह दिल्ली में प्रत्येक संसदीय क्षेत्र के 50 वीवीपैट की पर्ची की गिनती कर ईवीएम के वोटों से मिलान किया जाएगा।
मतगणना स्थल की तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी। मतगणना के दिन पुलिस व खुफिया विभाग के कर्मचारी भी संदिग्ध लोगों के साथ ही उनके सामानों की जांच करेंगे। निर्वाचन से जुड़े अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल की सुरक्षा थ्री लेयर (त्रिस्तरीय घेरे) में होगी। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए अद्र्धसैनिक बल (सीएपीएफ) के साथ ही दिल्ली पुलिस के जवानों की पर्याप्त संख्या में तैनाती रहेगी। मतगणना स्थल पर आने वाले एजेंट, मतगणना कार्मिकों के पास देखने और गहन तलाशी के बाद ही अंदर जाने की इजाजत दी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि 25 मई को मतदान के बाद से चार जून तक के लिए 14 कंपनी अन्य अद्र्ध सैनिक बलों की ड्यूटी मतगणना केंद्रों पर हैं। इनमें दो-दो कंपनी अद्र्ध सैनिक बलों की सभी सातों मतगणना केंद्रों पर तैनात है। मतगणना के बाद यानि चार जून के बाद उम्मीदवारों को ईवीएम पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का समय दिया जाता है। इसके लिए 45 दिनों तक इवीएम को सुरक्षित रखा जाता है। चार कंपनी अद्र्ध सैनिक बलों की चार जून से अगले 45 दिनों तक चार मतगणना केंद्रों पर तैनाती रहेंगी।
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी देख सकेंगे परिणाम…..
चुनाव नतीजे देखने के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट द्गष्द्ब.द्दश1.द्बठ्ठ पर जाकर देख सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर जनरल इलेक्शन 2024 पर क्लिक करना होगा। इसके साथ-साथ चुनाव आयोग से जुड़े ऐप पर भी नतीजे देख पाएंगे। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर राज्यवार, लोकसभा सीटवार परिणाम जारी किया जाएगा।
इस पर रहेगा प्रतिबंध…
मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल, कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, डिवाइस, सिगरेट, माचिस, पान, गुटखा, बैग, ज्वलनशील पदार्थ आदि के ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।