आईपीएल 2024 : बटलर के नाबाद शतक से राजस्थान ने कोलकाता को हराया
सुनील नारायण की शतकीय पारी गई बेकार
आखिरी गेंद तक बरकरार था रोमांच
चंडीगढ, 17 अप्रैल (विश्ववार्ता) आईपीएल 2024 का 31वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स ने आखिरी गेंद पर जीत लिया। जोस बटलर ने शतकीय पारी के साथ टीम को छठी जीत दिलाई। अंक तालिका में राजस्थान 12 अंकों के साथ शीर्ष पर बरकरार है जबकि कोलकाता आठ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में रोमांच 20वें ओवर की आखिरी गेंद तक बरकरार था. आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए केवल 9 रन चाहिए थे. लक्ष्य आसान लग रहा था, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी की और रोमांच को आखिरी गेंद तक लेकर गए. 20वें ओवर की पहली गेंद को बटलर ने छक्का जमाया. अब राजस्थान को जीत के लिए 4 गेंदों में केवल 3 रन चाहिए थे. लेकिन अगली तीन गेंद डॉट फेंककर केकेआर की दिल की धड़कन बढ़ा दी. केकेआर को जीत नजर आने लगी थी. हालांकि पांचवीं गेंद पर बटलर दो रन लेकर स्कोर को बराबरी पर पहुंचा दिया. स्टेडियम में बैठे दर्शकों की सांसें थम चुकी थी, क्योंकि राजस्थान को जीत के लिए एक गेंद पर एक रन चाहिए थे. सबको लगने लगा था कि इस सिजन का पहला सुपर खेला जाएगा. लेकिन वैसा कुछ नहीं हुआ और आखिरी गेंद पर एक रन बनाकर बटलर ने राजस्थान को जीत दिला दी.