आईपीएल-2024 कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ को हराकर चखा जीत का स्वाद
सॉल्ट ने खेली तूफानी पारी, तालिका में दूसरे स्थान पर बरकरार केकेआर
चंडीगढ, 15 अप्रैल (विश्ववार्ता) आईपीएल 2024 के 28वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया। फिल सॉल्ट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों पर 89 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर 38 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर ने 162 रन के लक्ष्य को महज 15.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल किया।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट की नाबाद अर्धशतकीय पारी की मदद से लखनऊ सुपरजाएंट्स (एलएसजी) को आठ विकेट से हराया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 161 रन बनाए थे, लेकिन केकेआर ने सॉल्ट के 47 गेंदों पर 14 चौकों और तीन छक्कों की मदद से खेली नाबाद 89 रनों की पारी की मदद से 15.4 ओवर में दो विकेट पर 162 रन बनाकर मैच जीत लिया। आईपीएल इतिहास में इससे पहले केकेआर की टीम अबतक लखनऊ को नहीं हरा पाई थी, लेकिन उसने अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डेंस पर केएल राहुल की अगुआई वाली टीम के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की।
कोलकाता की टीम को पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन टीम ने होम ग्राउंड पर जीत दर्ज कर वापसी की। कोलकाता ने अबतक पांच मैचों में सिर्फ एक ही मैच गंवाया है, जबकि चार मैच जीते हैं। केकेआर की टीम आठ अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है, जबकि केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा और टीम छह मैचों में तीन जीत और तीन हार के साथ छह अंक लेकर तालिका में पाचवें स्थान पर है।
इस मैच से आईपीएल में डेब्यू करने वाले वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शामार जोसेफ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लखनऊ ने केकेआर के खिलाफ पहला ओवर डालने जोसेफ को भेजा, लेकिन उनके इस ओवर से कोलकाता ने 22 रन जुटाए। इस दौरान सॉल्ट ने दो नोबॉल फेंकी और दो वाइड गेंदें भी की। हालांकि इसके बाद उन्होंने कुछ हद तक वापसी की और चार ओवर में 47 रन दिए।
मोहसिन ने केकेआर को दिए शुरुआती झटके
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी और मोहसिन खान ने सुनील नरेन और अंगकृष रघुवंशी को जल्दी आउट कर केकेआर को दबाव में लाने का प्रयास किया। सुनील छह गेंदों पर छह रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि रघुवंशी छह गेंदों पर एक छक्के की मदद से सात रन बनाकर आउट हुए।